
मार्केट में पैसा लगाने से पहले किन सेक्टर्स पर करें फोकस? जानिए Alok Jain से
बाजार में निवेश करने से पहले किन सेक्टर्स पर ध्यान देना चाहिए? कौन से स्टॉक्स में पैसा लगाना सही रहेगा? WeekendInvesting के Founder Alok Jain ने इस खास इंटरव्यू में इन सवालों के जवाब दिए .
निवेशकों के लिए यह जरूरी है कि वे Stock Market Momentum को समझें और सही समय पर सही स्टॉक्स में निवेश करें .बाजार में “Catch The Moving Bus” रणनीति को अपनाने से अधिक रिटर्न पाने के मौके बढ़ जाते हैं .Alok Jain के अनुसार, FY26 में Large Cap Stocks, Gold, और Consumption सेक्टर पर निवेशकों को ध्यान देना चाहिए .Large Cap Stocks में निवेश लंबी अवधि के लिए सुरक्षित माना जाता है, वहीं Gold निवेश संकटमोचक साबित हो सकता है .
FIIs और Mutual Funds Investment के ट्रेंड को समझकर सही निर्णय लेना जरूरी है .साथ ही, Donald Trump के संभावित टैरिफ नीतियों से भारत कितना प्रभावित होगा, इस पर भी निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है .अगर आप भी जानना चाहते हैं कि “What to Buy, When to Buy” , तो देखें Alok Jain का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू .