HDFC-SBI, रिलायंस समेत टॉप कंपनियों के शेयर्स धड़ाम! निवेशकों के डूबे 1.65 लाख करोड़

Share Market: पिछले हफ्ते, मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 8 कंपनियों का बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. लेकिन इसी दौरान दो बड़ी IT कंपनियों को मुनाफा भी हुआ है. जानें सब कुछ...

टॉप 10 कंपनियों में से 8 कंपनियों को 1.65 लाख करोड़ का नुकसान Image Credit: TV9 Bharatvarsh

शेयर बाजार ढलान पर है, गिरावट इतनी जोरदार हो रही है कि टॉप 10 कंपनियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. ब्लूचिप कंपनियों में रूचि रखने वाले निवेशकों को देखना चाहिए कि पिछले हफ्ते मार्केट कैप के अनुसार देश की टॉप 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 8 को कुल मिलकर 1.65 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है. हालांकि दो कंपनियां ऐसी रही जिन्हें पिछले हफ्ते भी फायदा हुआ है. आइए जानते हैं.

BSE सेंसेक्स, जो सितंबर तक 18-20% का मजबूत रिटर्न दे रहा था वह पिछले हफ्ते 1,906 अंक या 2.39% गिर कर 77,580 पर कारोबार कर रहा है. इसका मतलब यह अपने हाल के उच्चतम स्तर से करीब 10% गिर चुका है. एक्सपर्ट इसे करेक्शन बता रहे हैं. एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि बढ़ती महंगाई दर और कमजोर कॉर्पोरेट नतीजों ने निवेशकों के सेंटिमेंट पर बुरा असर डाला है. एक वजह भारी बिकवाली कर रहे विदेशी निवेशक भी हैं जिन्होंने 22,420 करोड़ रुपयों के शेयर्स बेच डाले.

टॉप कंपनियों को भारी नुकसान

HDFC बैंक और SBI को सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. इसकी वजह शेयर बाजारों में कमजोरी का रुझान रहा.

फायदे में रही दो कंपनियां

भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी का दौर चल रहा है इसके बावजूद दो बड़ी IT कंपनियां जैसे Infosys और TCS ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

इस बड़ी गिरावट के बाद भी सबसे ज्यादा मार्केट कैप Reliance Industries का है, इसके बाद TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक, Bharti Airtel, Infosys, SBI, ITC, LIC, और HUL का स्थान रहा.