सेंसेक्स 77,984, निफ्टी 23,658 अंक पर बंद, 6 दिन में निवेशकों को हुआ 25.32 लाख करोड़ का फायदा

भारतीय शेयर बाजार में लगातार 6 दिन से तेजी के रुख में है. लगातार खरीदारी के चलते बाजार डेढ़ महीने के शीर्ष पर पहुंच गया है. सोमवार को सेंसेक्स जहां 1.40 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 23,658 अंक पर बंद हुआ. वहीं, NIFTY PSU BANK 3 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ.

शेयर बाजार में जोरदार तेजी Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Share Market में लगातार 6 दिन से जारी चौतरफा तेजी के चलते निवेशकों को 25.32 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. सोमवार 24 मार्च को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स जहां 77,984 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 23,658 अंक पर बंद हुआ. इस दोरान सभी ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी का रुख रहा. मेजर सेक्टोरल इंडेक्स में देखें, तो निफ्टी पीएसयू बैंक सोमवार को 3 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

Sensex सोमवार को 77,456.27 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद हल्की गिरावट के साथ 77,179.35 अंक के इंट्रा डे लो पर पहुंच गया. हालांकि, बाद मे लगातार हरे निशान में ट्रेड करते हुए क्लोजिंग सेशन में 78,107.23 अंक के इंट्रा डे हाई तक पहुंचा. हालांकि, आखिर में 1.40 फीसदी तेजी के साथ 1078.87 अंक बढ़कर 77,984.38 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 23 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए 4.51 फीसदी तेजी के साथ सेंसेक्स टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 2.68 फीसदी गिरावट के साथ टाइटन टॉप लूजर स्टॉक रहा.

निफ्टी का कैसा रहा प्रदर्शन

सोमवार 24 मार्च को निफ्टी 23,515.40 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 23,433.50 अंक के इंट्रा डे लो और 23,708.75 अंक के इंट्रा डे हाई के बाद 1.32 फीसदी तेजी के साथ 307.95 अंक चढ़कर 23,658.35 अंक पर बंद हआ. इस दौरान निफ्टी में कोटक बैंक 4.86 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, इंडसइंड बैंक 2.79 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.

कैसा रहा ब्रॉड मार्केट इंडेक्स का हाल?

सोमवार को बाजार में चौतरफा खरीदारी के रुख के चलते सभी ब्रॉड मार्केट इंडेक्स तेजी में बंद हुए. बाजार में वोलैटिलिटी को दिखाने वाले इंडिया विक्स में जहां 8.96 फीसदी की तेजी दिखी. वहीं, इसके अलावा सबसे ज्यादा बढ़ने वाला इंडेक्स निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट रहा, इसमें 1.67 फीसदी की तेजी रही.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी 10024,229.801.37
निफ्टी 20013,095.051.36
निफ्टी 50021,546.201.28
निफ्टी मिडकैप 10052,512.851.28
निफ्टी स्मॉलकैप 10016,356.701.06
इंडिया वीआईएक्स13.78.96
निफ्टी मिडकैप 15019,414.651.1
निफ्टी स्मॉलकैप 507,878.800.96
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,382.950.92
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40017,969.051.04
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2514,858.201.19
निफ्टी लार्जमिडकैप 25014,985.801.24
निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट11,699.001.67
निफ्टी टोटल मार्केट12,115.751.28
निफ्टी माइक्रोकैप 25021,623.501.24
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड16,267.051.13

कैसा रहा सेक्टोरल इंडेक्स का हाल?

NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में सोमवार को सिर्फ निफ्टी मीडिया लाल निशान में बंद हुआ. इसके अलावा सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. खासतौर पर बैंकिंग सेक्टर में जोरदार तेजी देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी पीएसयू बैंक जहां 3.21 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 2.51 फीसदी की तेजी रही. इसके आलावा 7 इंडेक्स ऐसे रहे, जिनमें 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी ऑटो21,936.200.83
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5026,844.651.96
निफ्टी एफएमसीजी53,254.550.51
निफ्टी आईटी37,202.101.36
निफ्टी मीडिया1,545.65-0.13
निफ्टी मेटल9,262.550.64
निफ्टी फार्मा21,789.600.76
निफ्टी पीएसयू बैंक6,327.703.21
निफ्टी प्राइवेट बैंक25,865.852.51
निफ्टी रियल्टी875.851.52
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स14,072.300.43
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स36,380.700.36
निफ्टी ऑयल एंड गैस10,705.351.53
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर41,284.850.21
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक26,576.451.44
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज14,985.901.18
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,299.301.36