2025 में किसके शेयर होंगे टॉप पर? बजाज ब्रोकिंग ने बताया, यहां बनेगा मोटा पैसा!
बजाज ब्रोकिंग ने 2025 में कुछ प्रमुख सेक्टरों के बेहतर प्रदर्शन की अनुमान लगाया है. इनमें आईटी, बैंकिंग, रियल एस्टेट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, हेल्थकेयर और बिल्डिंग मैटेरियल जैसे सेक्टर शामिल हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.
2024 का साल जाने वाला है और साल 2025 का आगाज होने वाला है. बाजार के लिए 2024 का साल काफी हद तक अच्छा रहा. अब निवेशकों के मन में यह सवाल है कि 2025 का साल बाजार के निवेशकों के लिए कैसा रहने वाला है, उन्हें किस सेक्टर पर फोकस करना है? अगर आपके मन में भी एसे सवाल पनप रहें हैं तो यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाला है. जानें मानें ब्रोकरेज हाउस बजाज ब्रोकिंग साल 2025 के लिए शेयर बाजार के साथ-साथ कुछ शेयरों, सेक्टरों के साथ बाजार के बारे में रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है. जो बाजार के साथ-साथ निवेशकों के लिए काफी खास होने वाला है. जिस सेक्टर पर फोकस कर 2025 में मोटा पैसा बना सकते हैं. आइए इस रिपोर्ट को विस्तार से जानते हैं.
28,700 तक पहुंच सकता है Nifty50
साल 2024 के अंतिम के 3 महीने छोड़ दें तो बाजार और निवेशकों के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है. इस एक साल के रेंज में निफ्टी ने 20,976 का लो और 26,275.35 का हाई बनाया है. 2024 में भारतीय बाजार लगातार नौवें साल बढ़त दिखाई है. यह प्रदर्शन भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिरता और वैश्विक चुनौतियों के बीच बाजार की मजबूती को दिखाता है. बजाज ब्रोकिंग की रिपोर्ट के अनुसार, निफ्टी 2025 में 28,700 तक पहुंच सकता है. इसका मुख्य सपोर्ट जोन 21,700-22,500 है. इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि हालिया गिरावट को लंबी अवधि के निवेश के अवसर के रुप में देखा जाना चाहिए. साथ ही ब्रोकरेज ने बताया कि Buy on Dips मतलब गिरावट पर खरीदारी की रणनीति को अपनानी चाहिए.
2025 में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले सेक्टर
बजाज ब्रोकिंग ने 2025 में कुछ प्रमुख सेक्टरों के बेहतर प्रदर्शन की अनुमान लगाया है. इनमें आईटी, बैंकिंग, रियल एस्टेट, इन्फ्रास्ट्रक्चर, हेल्थकेयर और बिल्डिंग मैटेरियल जैसे सेक्टर शामिल हैं. आइए इन सेक्टर को एक-एक कर जानते हैं.
IT सेक्टर
आईटी इंडेक्स ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें 27 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. बजाज ब्रोकिंग ने 2025 में इसका टारगेट 52,700 निर्धारित किया गया है. साथ ही बताया कि इस सेक्टर में निरंतर तेजी की संभावना है. जिसका कारण डिजिटलाइजेशन और वैश्विक मांग है.
इसे भी पढ़ें- छोटे निवेशकों के लिए खुशखबरी: 50 से कम की कीमत वाला स्टॉक करेगा बोनस शेयर जारी, जानें पूरी डिटेल
बैंकिंग सेक्टर
बजाज ब्रोकिंग ने बैंकिंग सेक्टर के लिए पॉजिटिव रेटिंग दिया है. इस इंडेक्स बैंक निफ्टी का टारगेट 62,500 बताया है. ब्रोकरेज ने बताया कि यह लगातार पांचवें साल वृद्धि दर्ज करेगा.
रियल एस्टेट
बजाज ब्रोकिंग ने रियल एस्टेट सेक्टर पर काफी बुलिश है. ब्रोकरेज ने रियल एस्टेट इंडेक्स का टारगेट 1,340 बताया है. ब्रोकरेज ने बताया कि 2024 में इस सेक्टर ने 40% की बढ़त दिखाई. ब्रोकरेज का मानना है कि शहरीकरण और हाउसिंग योजनाओं के चलते यह सेक्टर आगे भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है.
इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर
इस सेक्टर पर ब्रोकरेज बुलिश है. बजाज ब्रोकिंग ने इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का टारगेट 10,200 बताया है. 2021 के बाद से इस क्षेत्र में सकारात्मक गति बनी हुई है. सरकारी परियोजनाओं और निजी निवेश से इसे बढ़ावा देखने को मिलेगा.
हेल्थकेयर सेक्टर और बिल्डिंग मैटेरियल
बजाज ब्रोकरेज ने हेल्थकेयर और बिल्डिंग मैटेरियल पर ग्रोथ की संभावना बताया है. ब्रोकरेज का मानना है कि हेल्थकेयर सेक्टर में चीन जैसे बड़े बदलाव की संभावना है. इसके अलावा बजाज ब्रोकिंग को लगता है कि केबल, वायर, टाइल्स और प्लाइवुड जैसे उद्योगों में 8-15 फीसदी की वार्षिक वृद्धि देखने को मिल सकती है.
साल 2025 के टॉप पिक
बजाज ब्रोकिंग ने 2025 के लिए कुछ प्रमुख शेयरों की BUY रेटिंग दी है. जिनमें मजबूत रिटर्न की अनुमान है. ये शेयर कई सेक्टर से बिलोंग करते हैं. आइए इन शेयरों का जानते हैं.
Prestige Estates
यह कंपनी रियल एस्टेट में आवासीय, वाणिज्यिक और हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. इसके लिए बजाज ब्रोकिंग ने टारगेट भाव 2,290 रुपये बताया है. इस शेयर में 24 फीसदी की बढ़त की संभावना है. इसकी खरीदारी रेंज 1,810 से 1,880 रुपये के बीच होनी चाहिए.
HUDCO (Housing & Urban Development Corporation)
इस शेयर के लिए ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 314 रुपये प्रति शेयर बताया है. इसमें 29 फीसदी की बढ़त की संभावना है. ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी रेंज 238 से 249 रुपये के बीच बताया है. यह कंपनी हाउसिंग और शहरी विकास परियोजनाओं को फाइनेंसिंग प्रदान करती है.
Laurus Labs
ब्रोकरेज के मुताबिक इस शेयर को 555-575 रुपये के बीच खरीदने चाहिए. इसमें 26 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल सकता है. इसके लिए टारगेट प्राइस 710 रुपये प्रति शेयर बताया है. यह कंपनी फार्मास्युटिकल क्षेत्र में यह कंपनी विशेष अनुसंधान और उत्पाद विकास में अग्रणी है.
HSCL (Himadri Speciality Chemicals)
ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए टारगेट प्राइस 687 रुपये प्रति शेयर बताया है. इसमें 28 फीसदी बढ़त का अनुमान है. यह कंपनी कार्बन सामग्री और रसायनों के निर्माण का काम करती है. इसकी खरीदारी रेंज 525-545 रुपये है.
ITD Cementation
बजाज ब्रोकिंग ने ITD Cementation के लिए टारगेट प्राइस 670 रुपये प्रति शेयर बताया है. इस शेयर में 32 फीसदी तक बढ़त देखने को मिल सकता है. यह कंपनी बुनियादी ढांचे के निर्माण और इंजीनियरिंग परियोजनाओं का काम करती है. ब्रोकरेज के मुताबित, इसे 498 से 518 रुपये के बीच खरीदारी करनी चाहिए.
गिरावट में अच्छे शेयरों को खरीदने का मौका
इस रिपोर्ट में कहा गया कि बाजार में लांग टर्म में निवेश के अवसर मौजूद हैं. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि हाल की गिरावट को निवेश के अवसर के रूप में देखा जाना चाहिए. साथ ही निफ्टी का लांग टर्म रुझान पॉजिटिव बना हुआ है. इसके अलावा घरेलू निवेशकों का समर्थन और FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशकों) की संभावित वापसी से बाजार को मजबूती मिलेगी. प्रमुख सूचकांकों में बढ़त और चुनिंदा सेक्टरों में तेजी से निवेशकों को लंबे समय तक बेहतर रिटर्न की उम्मीद है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.