होली से पहले लाल हुआ बाजार, सेंसेक्स 200 अंक टूटकर 74 हजार से नीचे आया, निफ्टी भी 22,500 से नीचे बंद

शेयर बाजार होली से ठीक एक दिन पहले पूरी तरह लाल रंग में रंग गया है. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के साथ ही सभी ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स जहां 200.85 अंक गिरावट के साथ बंद हुआ है, वहीं निफ्टी में 73.30 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है.

शेयर बाजार में गिरावट Image Credit: TV9 Bharatvarsh

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार 13 मार्च को चौतरफा बिकवाली हावी दिखी. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अहम सपोर्ट लेवल से नीचे खिसक आए हैं. सेंसेक्स जहां 74 हजार के अहम मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया है. वहीं, निफ्टी भी 22,500 अंक के मेजर सपोर्ट लेवल से नीचे आ गया है.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

सेंसेक्स गुरुवार को 74,392.54 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 74,401.11 के डे हाई से गिरते हुए 73,770.59 अंक के डे लो पर पहुंचा, जहां से 0.27% की गिरावट के बाद 200.85 अंक टूटकर 73,828.91 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी में भी बिकवाली हावी रही. सेंसेक्स में इस दौरान SBI बैंक का स्टॉक 0.67 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, 1.97 फीसदी गिरावट के साथ जोमैटो टॉप लूजर स्टॉक रहा.

कैसा रहा निफ्टी का प्रदर्शन?

निफ्टी गुरुवार को 22,541.50 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद हरे निशान में कारोबार करते हुए 22,558.05 अंक के डे हाई पर पहुंचा, जहां से बिकवाली ने जोर पकड़ा और 22,377.35 के डे लो तक फिसल गया. हालांकि बाद में थाेड़ा संभला, लेकिन आखिर में 0.33% की गिरावट के साथ 73.30 अंक टूटकर 22,397.20 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में गुरुवार को BEL 1.18 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. इसके अलावा 2.66 फीसदी गिरावट के साथ श्रीराम फाइनेंस का स्टॉक टॉप लूजर रहा.

कैसा रहा ब्रॉड मार्केट प्रदर्शन?

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के सभी ब्रॉड मार्केट इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. इस दौरान भारतीय बाजार की Volatility ट्रैक करने वाले इंडेक्स इंडिया विक्स में 3.15 फीसदी की गिरावट आई है. इसके अलावा स्मॉल कैप, मिड कैप सहित सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी 5022,403.35-0.3
निफ्टी नेक्स्ट 5058,989.60-0.49
निफ्टी 10022,843.95-0.33
निफ्टी 20012,288.80-0.4
निफ्टी 50020,178.65-0.42
निफ्टी मिडकैप 5013,630.75-0.82
निफ्टी मिडकैप 10048,110.90-0.77
निफ्टी स्मॉलकैप 10014,899.25-0.96
इंडिया वीआईएक्स13.26-3.15
निफ्टी मिडकैप 15017,894.90-0.66
निफ्टी स्मॉलकैप 507,195.05-1.04
निफ्टी स्मॉलकैप 25014,095.70-0.69
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40016,528.40-0.67
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2513,837.30-0.49
निफ्टी लार्जमिडकैप 25013,975.90-0.49
निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट10,818.35-0.86
निफ्टी टोटल मार्केट11,337.85-0.44
निफ्टी माइक्रोकैप 25019,801.80-0.87
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड15,084.25-0.55

कैसा रहा सेक्टोरल इंडेक्स का प्रदर्शन?

गुरुवार को NIFTY PSU BANK के अलावा सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए. NIFTY PSU BANK 0.46 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ. इसके अलावा बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे. सबसे ज्यादा 1.97 फीसदी की गिरावट निफ्टी रियल्टी में देखने को मिली है.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी बैंक48,054.350
निफ्टी ऑटो20,553.25-1.11
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज23,289.30-0.17
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5024,843.20-0.35
निफ्टी एफएमसीजी51,893.85-0.12
निफ्टी आईटी36,116.50-0.53
निफ्टी मीडिया1,440.30-1.33
निफ्टी मेटल8,779.80-0.84
निफ्टी फार्मा20,385.00-0.19
निफ्टी पीएसयू बैंक5,785.750.46
निफ्टी प्राइवेट बैंक23,954.20-0.15
निफ्टी रियल्टी799.00-1.97
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,077.00-0.24
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स34,571.40-0.69
निफ्टी ऑयल एंड गैस10,030.80-0.35
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर38,029.05-0.31
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक24,275.25-1.11
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज13,393.45-1.24
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम8,587.10-0.98