US Fed के फैसले से बेखबर बाजार, सेंसेक्स 55 और निफ्टी 51 अंक की गिरावट के साथ बंद

गुरुवार को अमेरिकी केंद्रीय बैंक (यूएस फेड) ने ब्याज दर में 0.25% की कटौती की घोषण की, जिसके बाद अमेरिकी शेयर बाजार के तीन प्रमुख इंडेक्स अच्छे उछाल के साथ बंद हुए. लेकिन, भारतीय बाजार इससे बेखबर नजर आए.

भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों का भरोसा टूटा, अक्टूबर में अब तक ₹58711 करोड़ के शेयर्स बेच डाले Image Credit: TV9 Bharatvarsh

शुक्रवार को सेंसेक्स 79,611.90 अंक पर खुला. 79,807.26 अंक हाई रहा, जबकि 79,117.37 लो रहा. दिन के आखिर में 55 अंक की गिरावट के साथ 79,486.32 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 79,541.79 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी शुक्रवार को 24,207.70 अंक पर खुला. 24,276.15 अंक हाई रहा, 24,066.65 लो रहा और 0.21% की गिरावट के साथ 24,148.20 अंक पर बंद हुआ.

बीएसई-एनएसई में कारोबार

शुक्रवार को बीएसई में 4,064 शेयरों में ट्रेडिंग हुई. इनमें 1,388 हरे निशान में बंद हुए. 2,579 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए. इस दौरान 221 स्टॉक एक वर्ष के शीर्ष स्तर पर रहे, जबकि 27 स्टॉक एक साल के निचले स्तर पर रहे. 344 स्टॉक में अपर सर्किट लगा, जबकि 246 में लोअर सर्किट लगा. बीएसई का मार्केट कैप 4,43,92,140.91 करोड़ रुपये रहा. इसी तरह एनएसई में 2,866 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हुई. इनमें से 864 स्टॉक में तेजी दिखी. 1,936 स्टॉक में गिरावट देखी गई. 73 स्टॉक सालभर के शीर्ष पर रहे, वहीं 17 सबसे निचले स्तर पर रहे. इस दौरान 101 स्टॉक में अपर सर्किट लगा, जबकि 70 लोअर सर्किट में रहे.

सेंसेक्स-निफ्टी का कैसा रहा हाल

शुक्रवार को सेंसेक्स के 30 में 16 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए, जबकि 14 लाल निशान में बंद हुए. 2.69% के उछाल के साथ महिंद्रा सेंसेक्स की टॉप गेनर रही. जबकि 2.61% की गिरावट के साथ एशियन पेंट्स टॉप लूजर रही. वहींं, निफ्टी के 50 स्टॉक्स में से 23 में तेजी रही, जबकि 27 गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी में भी महिंद्रा टॉप गेनर रही, जबकि एसबीआई टॉप लूजर रही.

कैसा रहा सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

इंडेक्सक्लोजिंग% में बदलावओपनहाईलो
निफ्टी बैंक51,532.05-0.7451,869.1552,007.1551,494.00
निफ्टी ऑटो23,764.90-0.223,855.5523,900.6023,536.05
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज23,817.30-0.6223,948.5024,037.0523,801.55
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5025,763.30-0.8325,955.3026,045.5025,743.70
निफ्टी एफएमसीजी58,325.300.2558,241.4058,431.6557,854.85
निफ्टी आईटी41,948.200.4741,938.8042,306.7041,840.70
निफ्टी मीडिया1,959.80-2.142,000.152,000.151,956.70
निफ्टी मेटल9,283.60-1.169,432.409,473.809,262.35
निफ्टी फार्मा22,470.15-0.2522,603.4522,673.3522,428.80
निफ्टी पीएसयू बैंक6,833.40-2.146,985.606,989.356,807.80
निफ्टी प्राइवेट बैंक25,182.65-0.3625,238.7525,341.2525,125.55
निफ्टी रियल्टी967.1-2.961,000.451,001.65965.8
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स14,427.25-0.1214,492.8014,556.4014,404.00
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स39,834.550.2239,768.1040,021.4039,555.05
निफ्टी ऑयल एंड गैस11,207.25-2.1411,425.8511,437.4011,177.50
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर42,522.45-0.9543,084.5543,107.2042,520.10