विदेशी निवेशकों की हो रही भारत में वापसी, 6 दिनों में कर दिया 31000 करोड़ का निवेश
भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों से गिरावट का दौर चल रहा था, लेकिन अब विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की वापसी ने बाजार को एक नई ऊर्जा दी है. मार्च के आखिरी छह कारोबारी सत्रों में FPI ने भारतीय शेयर बाजार में 31,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे निफ्टी में करीब 6 फीसदी का सुधार देखा गया है. हालांकि, जनवरी और फरवरी में भारी बिकवाली के बाद मार्च में कुल बिकवाली घटकर 3,973 करोड़ रुपये रह गई है. अब सवाल यह है कि निवेश का यह फ्लो कब तक बना रहता है.

FPI back in Indian Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ महीने से लगातार गिरावट का दौर चल रहा था. मार्केट की छोटी से लेकर बड़ी कंपनियों का मार्केट ग्राफ लाल निशान में डूबा हुआ था. इस दौरान निवेशकों के लाखों-करोड़ों रुपये स्वाहा हो गए. अचानक आई इस गिरावट के पीछे कई वजहें बताई जा रही है, उन्हीं में से एक विदेशी निवेशकों की ओर से की जा रही भारी बिकवाली भी थी. लेकिन अब यहीं निवेशक भारतीय बाजार में वापस से निवेश करना शुरू कर दिए हैं. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने मुख्य रूप से अच्छे वैल्यूएशन, रुपये में मजबूती और मैक्रोइकोनॉमिक इंडिकेटर में सुधार को देखते हुए मार्च के आखिरी 6 कारोबारी सत्रों के दौरान शेयर बाजार में कुल 31,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
FPI की वापसी!
FPI की वापसी की वजह से भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से हरियाली आई है. इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में करीब 6 फीसदी का सुधार देखा गया है. हाल के कुछ दिनों में हुए ताजा निवेश के बाद मार्च महीने में एफपीआई की ओर से हुई कुल बिकवाली घटकर 3,973 करोड़ रुपये हो गई है. इससे पहले एफपीआई ने फरवरी में स्टॉक मार्केट से शेयरों के जरिये 34,574 करोड़ रुपये और जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये निकाले थे.
कब बना रहेगा FPI का फ्लो
आने वाले समय में देखना होगा कि ये फ्लो भारतीय शेयर बाजार में कब तक बना रहता है. हालांकि 2 अप्रैल से लागू होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों वाले टैरिफ का भी इस फ्लो पर काफी असर पड़ सकता है. आंकड़ों की मानें, तो एफपीआई ने मार्च महीने में भारतीय बाजार ने 3,973 करोड़ रुपये निकाले हैं. हालांकि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में उन्होंने शेयरों में 30,927 करोड़ रुपये डाले भी हैं. इस महीने के आखिरी कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार, 28 मार्च को सेंसेक्स 191 पॉइन्ट्स गिर कर 77,41.92 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 72.60 पॉइन्ट्स की गिरावट आई जिसके बाद वह 23,519 पर बंद हुए.
Latest Stories

SEBI in Action: OPG सिक्योरिटीज पर 5 करोड़ का जुर्माना, HDFC बैंक को चेतावनी; जानें क्या है मामला?

गिरावट की खाई में फंसा Pi, क्या Binance के बिना कर पाएगा रिकवरी; कहां तक गिरेगा, अभी खरीदें या नहीं?

टैरिफ की टेंशन छोड़ बाजार में Bulls का एक्शन, Sensex 593 अंक और Nifty 167 अंक की तेजी के साथ बंद
