ट्रंप की जीत पर झूमा बाजार! सेंसेक्स 901 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,484 अंक पर बंद
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का असर दिखा. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में 1.13% और निफ्टी 1.12% के उछाल के साथ बंद हुआ. आज सबसे ज्यादा तेजी आईटी सेक्टर में दिखी. निफ्टी आईटी में 3% से ज्यादा का उछाल आया है.
अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के पक्ष में नजीतों के आने से अमेरिका सहित दुनिया के ज्यादातर बाजारों की तरह भारतीय बाजार में भी जबरदस्त उत्साह दिखा. सेंसेक्स 1.13% के उछाल के साथ 80,378.13 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले मंगलवार को यह 79,476.63 अंक पर बंद हुआ था. बुधवार को सुबह सेंसेक्स 79,771.82 के स्तर पर खुला. 80,569.73 अंक आज हाई रहा, जबकि 79,459.12 लो रहा. इसी तरह निफ्टी 271 अंक उछलकर 24,484.05 पर बंद हुआ. 24,308.75 अंक पर खुलने के बाद निफ्टी ने 24,537.60 का हाई टच किया और 24,204.05 लो रहा.
बीएसई में बुधवार को 4,063 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हुई. इनमें से 3,013 स्टॉक्स में उछाल आया, जबकि 961स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए. 237 स्टॉक एक साल के हाई पर रहे, जबकि 12 स्टॉक सालभर के निचले स्तर पर आए. इस दौरान 458 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा, जबकि 152 लोअर सर्किट में बंद हुए. इसी तरह एनएसई में 2,904 स्टॉक्स में ट्रेडिंग हुई. इनमें से 2,213 स्टॉक्स ग्रीन मार्क में बंद हुए, जबकि 620 लाल निशान में रहे. 71 स्टॉक एक साल के शीर्ष पर पहुंच गए, जबकि 93 साल के निचले स्तर पर रहे. इसके अलावा 181 स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा, जबकि 32 लोअर सर्किट में बंद हुए.
कैसा रहा सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरल इंडेक्स में 4% के जबरदस्त उछाल के साथ निफ्टी आईटी ने लीड किया. इसके अलावा सभी सेक्टोरल इंंडेक्स ग्रीन मार्क में बंद हुए. निफ्टी ऑयल एंड गैस, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और निफ्टी रियल्टी में भी 2% से ऊपर का उछाल आया है.
इंडेक्स क्लोजिंग % में बदलाव ओपन हाई लो निफ्टी बैंक 52,317.40 0.21 52,440.40 52,493.95 52,185.40 निफ्टी ऑटो 24,137.90 1.25 23,960.70 24,181.50 23,835.85 निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 24,181.20 0.22 24,218.35 24,257.05 24,097.95 निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 26,233.65 0.29 26,240.45 26,300.00 26,116.75 निफ्टी एफएमसीजी 58,754.80 0.36 58,608.55 58,962.40 58,441.20 निफ्टी आईटी 42,039.50 3.99 40,770.60 42,105.50 40,675.05 निफ्टी मीडिया 2,006.85 1.41 1,984.50 2,013.80 1,979.75 निफ्टी मेटल 9,656.45 1.59 9,557.70 9,671.25 9,399.85 निफ्टी फार्मा 22,920.35 1.14 22,781.15 22,979.35 22,687.60 निफ्टी पीएसयू बैंक 6,982.50 1.39 6,929.05 7,001.45 6,890.35 निफ्टी प्राइवेट बैंक 25,506.90 0.03 25,592.25 25,607.80 25,457.15 निफ्टी रियल्टी 1,011.05 2.58 993.5 1,018.50 992.45 निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स 14,572.25 1.3 14,440.60 14,601.65 14,403.25 निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 40,112.20 2.08 39,085.10 40,170.45 39,048.25 निफ्टी ऑयल एंड गैस 11,530.95 2.54 11,325.55 11,551.65 11,283.55 निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर 43,527.95 1.57 43,069.60 43,622.50 42,859.35