ट्रंप के टैरिफ से थर्राया बाजार, सेंसेक्स 1390 और निफ्टी 354 अंक टूटकर बंद, सेक्टोरल इंडेक्स भी हुए लाल

Share Market में अप्रैल के पहले दिन बिकवाली हावी रही. मोटे तौर पर अमेरिका की तरफ से 2 अप्रेल से लागू किए जाने वाले टैरिफ की वजह से दुनियाभर के बाजारों में गिरावट का रुख रहा. मंगलवार 1 अप्रैल को भारत के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सहित ज्यादातर ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल मार्केट इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

बाजार में गिरावट Image Credit: Witthaya Prasongsin/Moment/Getty Images

भारतीय शेयर बाजार में अप्रैल की शुरुआत निवेशकों के लिए बड़े झटके के साथ हुई है. अमेरिकी टैरिफ नीति का व्यापार कैसा असर होगा इस आशंका से बाजार में बिकवाली हावी रही. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स जहां 1390 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ, वहीं निफ्टी में 354 अंक की गिरावट आई है. इसके अलावा भारतीय बाजार की वोलैटिलिटी को ट्रैक करने वाले इंडेक्स इंडिया विक्स में 8.37 फीसदी की तेजी आई है, जो बाजार मे बढ़ती अस्थिरता को दिखाता है.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

मंगलवार 1 अप्रैल को सेंसेक्स लास्ट क्लोजिंग 77,414.92 अंक की तुलना में गिरावट के साथ 76,882.58 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद हल्की तेजी के साथ 77,487.05 अंक के इंट्रा डे हाई पर पहुंचा और 75,912.18 अंक के इंट्रा डे लो पर आ गया. दिन के आखिर में 1.80% की गिरावट के साथ 1390.41 अंक टूटकर 76,024.51 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स के 30 में से 28 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. इंडसइंड बैंक 5.11 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 3.87 फीसदी गिरावट के साथ HCL टॉप लूजर स्टॉक रहा.

कैसा रहा निफ्टी का प्रदर्शन?

सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में बिकवाली हावी रही. 23,341.10 अंक पर ओपनिंग के बाद 23,136.40 अंक के इंट्रा डे लो और 23,565.15 अंक के इंट्रा डे हाई के बाद 1.50% की गिरावट के साथ निफ्टी 353.65 अंक टूटकर 23,165.70 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी में लिस्टेड 50 में से 13 स्टॉक हरे निशान में रहे, जबकि 36 लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी इंडसइंड बैंक टॉप गेनर स्टॉक रहा और HCL टॉप लूजर रहा.

ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल मार्केट का हाल

ब्रॉड मार्केट के16 में 14 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. इनमें मार्केट की वोलैटिलिटी को ट्रैक करने वाला इंडिया विक्स 8 फीसदी से ज्यादा बढ़ा. वहीं, निफ्टी माइक्रोकैप 250 में 0.77 फीसदी की तेजी आई. इसके अलावा बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. 6 इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई. वहीं, सेक्टोरल मार्केट के 17 इंडेक्स में से 15 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी मीडिया 2.24 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, निफ्टी ऑयल एंड गैस भी हरे निशान में बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी रियल्टी 3.11 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी 10023,713.80-1.43
निफ्टी 20012,809.30-1.34
निफ्टी 50021,070.75-1.26
निफ्टी मिडकैप 5014,421.70-0.96
निफ्टी मिडकैप 10051,229.60-0.86
निफ्टी स्मॉलकैप 10015,982.95-0.7
इंडिया वीआईएक्स13.788.37
निफ्टी मिडकैप 15018,931.40-0.99
निफ्टी स्मॉलकैप 507,653.30-0.92
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,030.10-0.49
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40017,534.10-0.81
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2514,521.95-1.08
निफ्टी लार्जमिडकैप 25014,642.05-1.21
निफ्टी टोटल मार्केट11,842.75-1.19
निफ्टी माइक्रोकैप 25020,845.700.77
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड15,891.85-0.97
IndexCurrent%Chng
निफ्टी ऑटो21,235.25-0.28
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5026,262.00-1.89
निफ्टी एफएमसीजी53,101.75-0.91
निफ्टी आईटी35,980.65-2.45
निफ्टी मीडिया1,508.302.24
निफ्टी मेटल9,016.85-0.83
निफ्टी फार्मा20,771.80-1.73
निफ्टी पीएसयू बैंक6,254.40-0.14
निफ्टी प्राइवेट बैंक25,422.75-1.21
निफ्टी रियल्टी824.85-3.11
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,474.95-1.51
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स34,760.00-2.5
निफ्टी ऑयल एंड गैस10,558.150.08
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर40,056.15-1.99
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक26,044.10-1.57
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज14,891.15-0.47
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,105.80-0.45