स्टॉक स्प्लिट के बाद अब इस PSU डिफेंस कंपनी ने किया इंटरिम डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड-पेआउट डेट

मिनीरत्न डिफेंस कंपनी ने शेयरधारकों के लिए एक अहम ऐलान किया है. हाल ही में शेयर स्प्लिट करने वाली इस कंपनी का यह कदम निवेशकों के रिटर्न को लेकर बड़ी चर्चा का विषय बन चुका है. डिविडेंड की तारीखे तय हो चुकी हैं, और शेयर बाजार में हलचल तेज है.

स्टॉक स्प्लिट के बाद तोहफा Image Credit: FreePik

भारतीय रक्षा क्षेत्र की जानी-मानी सार्वजनिक कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को तोहफा दिया है. हाल ही में शेयर स्प्लिट के बाद कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इंटरिम डिविडेंड का ऐलान किया है, जो न केवल कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति को दिखाता है बल्कि लंबे समय से शेयरधारकों के लिए एक सकारात्मक संकेत भी है.

डिविडेंड की डिटेल्स

मझगांव डॉक ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर का दूसरा इंटरिम डिविडेंड देगी. यह डिविडेंड 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 60 प्रतिशत के अनुपात में दिया जाएगा. यह कंपनी का स्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड है. कंपनी ने 2024 में अपने शेयर का स्प्लिट 1:1 के अनुपात में किया था, जिसमें 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले हर शेयर को दो 5 रुपये वाले शेयरों में बांटा गया था.

कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 अप्रैल 2025 तय की है. यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें 3 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से लाभांश मिलेगा. डिविडेंड का भुगतान 7 मई 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा.

स्टॉक स्प्लिट से पहले कंपनी ने 2024 में अक्टूबर में 23.19 रुपये और सितंबर में 12.11 रुपये का डिविडेंड दिया था. वहीं, 2023 में 22.20 रुपये और 2022 में 17.83 रुपये का लाभांश निवेशकों को मिला था. इससे साफ है कि कंपनी का डिविडेंड देने का इतिहास लगातार मजबूत और आकर्षक रहा है.

यह भी पढ़ें: देश का अब हर कोना बन रहा है स्टॉक मार्केट का हिस्सा, NSE ने तोड़ा 220 करोड़ निवेशकों का रिकॉर्ड

डिफेंस सेक्टर की मजबूत कंपनी, मिनीरत्न का दर्जा

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, जो कि रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत मिनीरत्न कैटेगरी की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है. यह कंपनी वॉरशिप बनाने वाले प्रमुख प्रोड्यूसर्स में से एक है. इसका नाम बीएसई 200 इंडेक्स में शामिल है और यह रक्षा क्षेत्र में रणनीतिक महत्व की भूमिका निभाती है.