पहले बनाया 1 लाख को 13 लाख, अब ये सरकारी कंपनी करेगी स्टॉक स्प्लिट, जानें रिकॉर्ड डेट

Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों ने बंपर मुनाफा देने के बाद अब कंपनी ने अपने शेयरों के विभाजन करने का फैसला किया है. आइए आपको पूरी खबर बताते हैं

Mazagon Dock Shipbuilders ने स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला किया है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

सरकारी कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों ने बीते एक साल में अपने निवेशकों के पैसों को डबल बनाया है. अब कंपनी ने अपने शेयरों के विभाजन करने का फैसला किया है. कंपनी ने हाल ही में शेयर विभाजन (Stock Split) के लिए रिकॉर्ड डेट की जानकारी दी है. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.

 कंपनी ने 1:2 में शेयर विभाजन किया का एलान

कंपनी ने 1:2 रेशियो में शेयर विभाजन का ऐलान किया है. जिसके तहत कंपनी Mazagon Dock 10 फेस वैल्यू वाले शेयर को 5-5 रुपये के फेस वैल्यू के 2 शेयरों में विभाजित करेगी. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर 2024 तय किया गया है. जिन निवेशकों को इस शेयर विभाजन का लाभ लेना है, उन्हें 26 दिसंबर 2024 तक Mazagon Dock के शेयर खरीदना होगा.

इसे भी पढ़ें- Suzlon Energy पर एक्सपर्ट बुलिश, 95 रुपये का पोटेंशियल, बस निकल जाएं ये लेवल

Mazagon Dock Shipbuilders ने 1 लाख को बनाया 23 लाख

Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों का भाव आज ( खबर लिखने वक्त तक ) 4,555 रुपये था. शेयर ने बीते एक साल में दोगुना से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में 2,000 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है.  जुलाई से अब तक यह स्टॉक करीब 30 फीसदी तक फिसल चुका है. हालांकि, बीते कुछ समय के दौरान स्टॉक में रिकवरी देखने को मिली है. नवंबर 2020 में शेयर को 192 रुपये के भाव पर कारोबार करते देखा गया था. अगर इसके 52 वीक रेंज की बात करें तो इसने 1,795.40 रुपये का लो और 5,860 रुपये का हाई लगाया था.

शेयर का फंडामेंटल

  • Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों का मार्केट कैप आज की तारीख तक 91,666 करोड़ रुपये है.
  • इसका PE Ratio 35.66 है.
  • बुक वैल्यू 361.35 रुपये है.
  • रिटर्न ऑन इक्विटी 35.28 फीसदी है.
  • कर्ज ना के बराबर है.
  • फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है.

क्या करती है कंपनी?

कंपनी 1774 में स्थापित हुई थी. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) भारत के प्रमुख शिपयार्ड्स में से एक है. जो यह रक्षा क्षेत्र के लिए युद्धपोत, पनडुब्बियां और यात्री जहाज बनाती है. 

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.