इस शेयर में आई तेजी, यूरोप से लेकर अफ्रीका तक कारोबार, मेडिकल सेक्टर की है कंपनी!

आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जो मेडिकल इंडस्ट्री से जुड़ी है. यह एक उभरती हुई ग्लोबल फार्मा कंपनी है. 10 मार्च को कारोबार के दौरान इसमें 4 फीसदी तक की तेजी देखी गई है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Medicamen Biotech. Image Credit: MONEY9

why Medicamen Biotech share price rise: 10 मार्च को Medicamen Biotech Limited (MBL) के शेयरों में 4.6 फीसदी तक उछाल देखी गई. कारोबार के दौरान इसने 499.90 रुपये का हाई लगाया. हालांकि बाद में इसमें मुनाफावसूली देखी गई जिसके बाद शेयर में गिरावट देखी गई. यह तेजी कंपनी द्वारा दक्षिण अफ्रीका की एक प्रतिष्ठित बिजनेस ग्रुप के साथ साझेदारी करने के ऐलान के बाद आई. आइए इस साझेदारी के बारे में जानते हैं.

शेयर बाजार में तेजी

Medicamen Biotech के शेयरों में इस खबर के बाद तेजी देखी गई है. कंपनी के शेयर बीएसई पर 10:16 बजे 482.05 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले बंद भाव 481.15 रुपये से थोड़ा ज्यादा था. कंपनी का कुल बाजार मार्केट कैप 613 करोड़ रुपये है. बीते एक साल में कंपनी के शेयरों ने 6.6 फीसदी का मुनाफा दिया है, जबकि पिछले एक महीने में इसमें 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. एक साल के रेंज में शेयर ने 355.45 रुपये का लो और 630 रुपये का हाई बनाया है.

क्यों है यह खबर खास?

Medicamen Biotech Limited (MBL) ने दक्षिण अफ्रीका के एक बड़े बिजनेस समूह के साथ करार किया है, जिससे कंपनी को वहां अपनी दवाओं का रजिस्ट्रेशन और मार्केटिंग करने का अवसर मिलेगा. यह करार बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका का फार्मा बाजार लगभग 4 अरब डॉलर का है और इसे रेगुलेटेड बाजार के रूप में देखा जाता है.

इसे भी पढ़ें- Suzlon के शेयरों पर एक्‍सपर्ट की आई राय, बताया कहां तक जाएंगे इसके भाव

सोर्स- NSE

कंपनी ने हाल ही में यूरोपियन यूनियन की मंजूरी भी प्राप्त की है, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके विस्तार के नए रास्ते खुल गए हैं. Medicamen Biotech का मानना है कि यह उपलब्धि कंपनी को रेगुलेटेड बाजारों में मजबूती से स्थापित करने और भविष्य में उसकी विकास गति को बढ़ाने में मदद करेगी.

हाल के दिनों में कंपनी ने किए कई महत्वपूर्ण समझौते

अमेरिका और यूरोप में 10 साल का समझौता (19 फरवरी, 2024)

MBL ने अमेरिका और यूरोप की एक प्रतिष्ठित दवा कंपनी के साथ 10 साल का मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई एग्रीमेंट किया. इस समझौते के तहत, कंपनी अपनी USFDA अप्रूव्ड ऑन्कोलॉजी यूनिट में दवाओं का निर्माण करेगी और इन्हें अमेरिका और यूरोप के बाजारों में भेजेगी.

इथियोपिया से मिला बड़ा सम्मान (27 फरवरी, 2024)

कंपनी को इथियोपियन फार्मास्युटिकल सप्लाई सर्विस (EPSS) द्वारा दुनिया के 160 सप्लायरों में से नंबर 1 सप्लायर का खिताब दिया गया. यह पुरस्कार इथियोपिया के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा प्रदान किया गया था. यह पुरस्कार MBL की हाई क्वालिटी वाली, सस्ती और भरोसेमंद दवाओं की आपूर्ति को मान्यता देने के लिए दिया गया था.

Medicamen Biotech: एक उभरती हुई ग्लोबल फार्मा कंपनी

Medicamen Biotech Limited दवा निर्माण, कैंसर के उपचार से जुड़ी दवाओं और रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेवाओं में कार्यरत एक प्रमुख भारतीय कंपनी है. वर्तमान में, कंपनी की 70 फीसदी बिक्री अफ्रीकी बाजार से होती है. हालांकि, कंपनी अब यूरोप, अमेरिका और मिडिल ईस्ट के बाजारों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पर काम कर रही है. ये नए बाजार कंपनी के भविष्य की विकास रणनीति में अहम भूमिका निभाएंगे.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी मुनाफा या नुकसान के लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी.