0.85 से 85 रुपये तक पहुंचा ये स्टॉक, एक लाख का निवेश बना एक करोड़, जानें- क्या करती है कंपनी
Multibagger Stock: कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो, इसने वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 1.60 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. आज इसके शेयर हरे निशान में नजर आ रहे हैं. इस स्टॉक ने एक रुपये से भी कम के स्तर से 85 रुपये तक का शानदार सफर तय किया है.
Multibagger Stock: आमतौर पर कहा जाता है कि शेयर मार्केट से मुनाफा कमाना है, तो लंबे समय तक स्टॉक में बने रहिए. इसके लिए जरूरी है कि आप ऐसे स्टॉक्स पर नजर बनाए रखें, जो आपको मल्टीबैगर रिटर्न देने के काबिल हों. गिरते-संभलते शेयर बाजार में लगातार जोरदार रिटर्न हासिल करना मुश्किल होता है. हालांकि, कुछ ऐसे शेयर भी हैं, जिन्होंने बाजार में उथल-पुथल के बीच भी तगड़ा रिटर्न दिया है. ऐसा ही एक स्टॉक है मर्करी ईवी-टेक (Mercury EV-Tech). इस स्टॉक ने एक रुपये से भी कम के स्तर से 85 रुपये तक का शानदार सफर तय किया है और निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.
एक लाख का निवेश बना एक करोड़
इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी मर्करी ईवी के शेयरों में साल 2022 से लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इस दौरान शेयर 0.85 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 85 रुपये लेवल तक पहुंच गए हैं, जो 9,900 फीसदी की जोरदार बढ़ोतरी है. अगर किसी निवेशक ने इस अवधि की शुरुआत में शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और आज तक उस निवेश को बनाए रखा होता, तो उसकी वैल्यू लगभग 1 करोड़ रुपये में कन्वर्ट हो गया होता.
0.85 से 86 रुपये तक
साल 2022 में मर्करी ईवी ने 1300 फीसदी का रिटर्न दिया, उसके बाद अगले कैलेंडर वर्ष में 897 फीसदी की एक और जोरदार तेजी स्टॉक में देखने को मिली. मर्करी ईवी के शेयरों 24 जनवरी 2022 को 0.85 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. 24 जनवरी 2025 को ये शेयर 86 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ.
क्या करती है कंपनी?
कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों और अन्य संबंधित रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और व्यापार में लगी हुई है. कंपनी के प्रोडक्ट रेंज में में दोपहिया वाहनों से लेकर बसें, लोडर और पैसेंजर व्हीकल्स शामिल हैं, जो अलग-अलग ट्रांसपोर्टेशन आवश्यकताओं को पूरा करते हैं.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें तो, इसने वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 1.60 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. जबकि तिमाही के दौरान ऑपरेशनल रेवेन्यू 19.48 करोड़ रहा. मर्करी ईवी के शेयरों में पिछले पांच दिनों में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. पिछले छह महीने में यह स्टॉक 17 फीसदी से अधिक चढ़ा है.
डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.