गिरते बाजार में इन 3 मेटल्स शेयरों का जलवा बरकरार, देखने को मिली ताबड़तोड़ खरीदारी
अक्टूबर यानी आज शुरुआती कारोबार में इन शेयरों में 1 से 3 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. कुछ ब्रोकरेज फर्म ने इस सेक्टर में तेजी के संकेत दिए हैं. इन शेयरों में तेजी के कारण निफ्टी मेटल 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप प्रदर्शन करने वाला सेक्टोरल इंडेक्स बन गया.
![गिरते बाजार में इन 3 मेटल्स शेयरों का जलवा बरकरार, देखने को मिली ताबड़तोड़ खरीदारी गिरते बाजार में इन 3 मेटल्स शेयरों का जलवा बरकरार, देखने को मिली ताबड़तोड़ खरीदारी](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2024/10/BuyBack-Stock-1-2.jpg?w=1280)
गिरते शेयर मार्केट के बीच दो मेटल स्टॉक्स जेएलडब्लू और जिंदल स्टील एंड पावर के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल रही है. दोनों ही शेयर में खरीदारी देखने को मिल रही है. इसके अलावा टाटा स्टील के शेयर भी हरे निशान में नजर आ रहे हैं. 3 अक्टूबर यानी आज शुरुआती कारोबार में इन शेयरों में 1 से 3 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. कुछ ब्रोकरेज फर्म ने इस सेक्टर में तेजी के संकेत दिए हैं. इन शेयरों में तेजी के कारण निफ्टी मेटल 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप प्रदर्शन करने वाला सेक्टोरल इंडेक्स बन गया.
Jsw स्टील में तेजी
3 अक्टूबर 12:00 बजे Jsw Steel के शेयर 1044.95 पर कारोबार करते हुए नजर आए, जो पिछली क्लोजिंग प्राइस से 1.68 फीसदी अधिक है. शेयर ने दिन के कारोबार के दौरान 1059.95 रुपये हाई और 1027.7 रुपये के लो लेवल को छुआ. आज दोपहर 12 बजे तक जेएसडब्ल्यू स्टील के लिए एनएसई और बीएसई पर कारोबार के वॉल्यूम पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में 360.71 फीसदी अधिक थे.
जिंदल स्टील एंड पावर
जिंदल स्टील एंड पावर के शेयर 3.25 फीसदी बढ़कर 1,069 रुपये पर पहुंच गए, जो 17 सितंबर के बाद स्टॉक का हाई लेवल है. सुबह 10:06 बजे तक शेयर 2.2 फीसदी बढ़कर 1,057.5 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था.
टाटा स्टील का जलवा
टाटा स्टील के शेयर दोपहर 1 बजे 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 167.30 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. शेयर ने दिन के दौरान 169.95 रुपये के हाई लेवल को हिट किया. आज दोपहर 1 बजे तक, टाटा स्टील के लिए NSE और BSE पर कारोबार का वॉल्यूम पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में -30.18 फीसदी कम थी. टेक्निकल फ्रंट पर स्टॉक 5, 10, 20 दिन के शॉर्ट टर्म सिंपल मूविंग एवरेज साथ-साथ 50, 100 और 300 दिन के लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज पर कारोबार कर रहा है.
Latest Stories
![रियल एस्टेट कंपनी Signature Global पर ब्रोकरेज बुलिश, Buy रेटिंग के साथ दिया टारगेट प्राइस रियल एस्टेट कंपनी Signature Global पर ब्रोकरेज बुलिश, Buy रेटिंग के साथ दिया टारगेट प्राइस](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Brokerage-on-Signature-Global-Share-300x169.png)
रियल एस्टेट कंपनी Signature Global पर ब्रोकरेज बुलिश, Buy रेटिंग के साथ दिया टारगेट प्राइस
![LIC, Hero Motocorp और J&K बैंक को मिला GST डिमांड नोटिस, गुरुवार को रहेगी शेयरों में हलचल? LIC, Hero Motocorp और J&K बैंक को मिला GST डिमांड नोटिस, गुरुवार को रहेगी शेयरों में हलचल?](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/image-2025-02-05T205050.762-300x169.png)
LIC, Hero Motocorp और J&K बैंक को मिला GST डिमांड नोटिस, गुरुवार को रहेगी शेयरों में हलचल?
![‘ये कौन है’ क्यों चला रहा है मोतीलाल ओसवाल ग्रुप, जानें किस बात का है खतरा ‘ये कौन है’ क्यों चला रहा है मोतीलाल ओसवाल ग्रुप, जानें किस बात का है खतरा](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/motilal-oswal-300x169.jpg)
‘ये कौन है’ क्यों चला रहा है मोतीलाल ओसवाल ग्रुप, जानें किस बात का है खतरा
![ACME Solar Holdings पर ब्रोकरेज हुआ फिदा, Buy रेटिंग के साथ दिया दमदार टारगेट प्राइस ACME Solar Holdings पर ब्रोकरेज हुआ फिदा, Buy रेटिंग के साथ दिया दमदार टारगेट प्राइस](https://images.money9live.com/wp-content/uploads/2025/02/Brokerage-Firm-on-ACME-Solar-Holdings-300x169.png)