लिस्टिंग के बाद MobiKwik के शेयरों ने भरी उड़ान, एक्‍सपर्ट ने बताया कहां तक जाएगा भाव

दमदार लिस्टिंग के बाद One Mobikwik Systems के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. गुरुवार, 19 दिसंबर को, यह शेयर 14 फीसदी बढ़कर 605 रुपये पर पहुंच गया. आइए आपको इस पर एक्सपर्ट की राय बताते हैं साथ ही इसका टारगेट प्राइस बताएंगे.

Mobikwik. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

एक तरफ जहां बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है, वहीं One Mobikwik Systems Ltd के शेयरों की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है. लिस्टिंग के दूसरे दिन भी यह स्‍टॉक शानदार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. गुरुवार, 19 दिसंबर को MobiKwik के शेयर 14 फीसदी बढ़कर 605 रुपये पर पहुंच गए. इससे पहले बुधवार को यह 90 फीसदी के उछाल के साथ लिस्ट हुआ था. शेयर अब तक 279 के इश्यू प्राइस से 116.8 फीसदी की बढ़त दर्ज कर चुका है. जिससे निवेशकों को खासा लाभ होता दिख रहा है. आइए एक्‍सपर्ट से जानते हैं कि इस स्‍टॉक का नजदीकी टार्गेट प्राइस क्‍या है.


MobiKwik पर क्या है एक्सपर्ट की राय?

मनी9लाइव से बाते करते हुए लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के अंशुल जैन ने बताया कि यदि आपके पास यह स्टॉक है, तो 485 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ होल्ड करें. आने वाले दिनों में यह 700 रुपये के भाव का टारगेट हिट कर सकता है. अगर ये काउंटर 700 रुपये से ऊपर निकल जाता है तो प्रॉफिट बुक कर लीजिए. यदि आप इसे लॉन्ग टर्म होल्ड करना चाहते हैं, तो इसे अपने पोर्टफोलियो में रख सकते हैं.

सोर्स– मनी9लाइव

Mobikwik IPO को मिला था दमदार सब्सक्रिप्शन

Mobikwik के आईपीओ को जबरदस्त मांग मिली थी .572 करोड़ के इस IPO को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन 125.69 गुना अधिक बोली मिली थी. रिटेल कटेगरी में IPO 141.78 गुना भरा, क्यूआईबी (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 125.82 गुना भरा, वहीं, एनआईआई (NII) के लिए आरक्षित हिस्सा 114.7 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 265 रुपये से 279 रुपये प्रति शेयर तय किया था. आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 11 दिसंबर से 13 दिसंबर 2024 तक खुला था.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी ने मिलाया केनरा बैंक से हाथ, गिरते मार्केट में भी शेयरों में आया उछाल

कंपनी का कामकाज

Mobikwik एक फिनटेक कंपनी है. जो डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन भुगतान सेवाएं देती है. ग्राहक इसके जरिए मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल का भुगतान, ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग, फंड ट्रांसफर, बैंक बैलेंस चेक करने जैसी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही मोबीक्विक यूपीआई और क्रेडिट कार्ड के जरिए क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा भी देती है. कंपनी वित्त वर्ष 2024 (FY24) तक कंपनी ने अपने रेवेन्यू में 59 फीसदी सालाना बढ़त दर्ज की, वहीं इसका शुद्ध लाभ (PAT) 117 फीसदी बढ़ा.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.