स्टॉक ब्रोकिंग, डेरिवेटिव ट्रेडिंग बिजनेस में MobiKwik की एंट्री तय; Zerodha, Groww को देगी टक्कर
MobiKwik ने अपनी सब्सिडियरी MobiKwik Securities Broking Pvt Ltd (MSBPL) के जरिए स्टॉक ब्रोकिंग और डेरिवेटिव ट्रेडिंग में एंट्री की घोषणा की है. कंपनी ने इसके लिए 3 मार्च 2025 को MSBPL का रजिस्ट्रेशन कराया है. MSBPL का उद्देश्य शेयर, स्टॉक्स, सिक्योरिटीज और कमोडिटीज में ट्रेडिंग और ब्रोकरेज सेवाएं देना है.
MobiKwik Enter Stock Broking and Derivatives Trading Market: MobiKwik जल्द ही अपने नए सब्सिडियरी मोबिक्विक सिक्योरिटीज ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड (MSBPL) के जरिए स्टॉक ब्रोकिंग और डेरिवेटिव ट्रेडिंग बिजनेस में एंट्री करने जा रही है. कंपनी ने इसकी जानकारी एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है. कंपनी ने बताया कि कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय के सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर ने 3 मार्च 2025 को MSBPL को MobiKwik की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी के रूप में मंजूरी दी है. इस सेगमेंट में एंट्री के साथ इसकी टक्कर Zerodha और Groww जैसे पहले से मौजूद कंपनियों से होगा.
क्या है MSBPL का उद्देश्य
MSBPL का उद्देश्य शेयर, स्टॉक्स, सिक्योरिटीज, डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स, कमोडिटीज, करेंसीज और उनके डेरिवेटिव्स में डील करना है. इसके साथ ही, कंपनी भारत और विदेशों में विभिन्न स्टॉक और कमोडिटी एक्सचेंजों की मेंबरशिप लेकर स्टॉक और कमोडिटी ब्रोकर के रूप में काम करने की भी योजना बना रही है.
शेयर प्राइस पर असर
MSBPL की शुरुआती पेड-अप शेयर कैपिटल 1 लाख रुपय रखी गई है. कंपनी ने आगे चलकर 2 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने का प्लान बनाया है, ताकि इस वेंचर को मजबूती मिल सके. बुधवार को One MobiKwik Systems के शेयरों में 4.28 फीसदी की गिरावट आई और यह NSE पर 307.2 रुपये पर बंद हुआ. दिसंबर 2024 में MobiKwik का IPO करीब 60 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था. NSE पर इसका लिस्टिंग प्राइस 440 रुपये था, जो इश्यू प्राइस 279 रुपये से 57.71 फीसदी ज्यादा था.
इसे भी पढ़ें- Gold Price Today: दिल्ली, मुंबई में फिर घट गया सोने का भाव, 1 किलो चांदी 100900 रुपये, जानें क्या है रेट
क्या है One MobiKwik Systems Ltd
One MobiKwik Systems Limited भारत-आधारित कंपनी है जो डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म संचालित करती है और कंज्यूमर और बिजनेसमैन के लिए विभिन्न वित्तीय प्रोडक्ट की पेशकश करती है, जैसे पेमेंट्स, डिजिटल क्रेडिट और निवेश. कंपनी की पेमेंट सेवाएं कंज्यूमर के लिए रिचार्ज और बिल पेमेंट, ऑनलाइन ई-कॉमर्स मर्चेंट्स को पेमेंट, ऑफलाइन मर्चेंट्स जैसे रिटेल स्टोर्स और फ्यूल पंप्स पर पेमेंट, किसी भी फोन नंबर, कॉन्टैक्ट, UPI ID या बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना आदि शामिल हैं.