6,900 करोड़ की डील पर MoD की मुहर, Bharat Forge और Tata बनाएंगे एडवांस तोप, क्या रॉकेट बनेंगे शेयर?
आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए रक्षा मंत्रालय ने 6,900 करोड़ रुपये के एक सौदे को मंजूरी दी है. इस सौदे के तहत भारत फोर्ज और टाटा गुप की कंपनी TASL 155mm/52 कैलिबर की तोप बनाएगीं. इसके अलावा 6x6 Gun Towing Vehicles भी बनाए जाएंगे.

Indian Army की आर्टिलरी रेजेमेंट्स को और ताकतवर बनाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने 6,900 करोड़ रुपये के सौदे को मंजूरी दी है. इस सौदे के तहत Bharat Forge और Tata Advanced Systems Limited 155mm/52 कैलिबर का एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम और 6×6 गन टोइंग हाई मोबिलिटी व्हीकल बनाएंगे. रक्षा मंत्रालय यानी MoD ने इस सौदे की जानकारी देते हुए बुधवार 26 मार्च को बताया कि यह कदम भारतीय सेना के तोपखाने को मजबूत बनाएगा. इसके साथ ही कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है.
मौजूदा वित्त वर्ष में 1.40 लाख के सौदे हुए
रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को जारी स्टेटमेंट में बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष यानी FY25 में रक्षा मंत्रालय की तरफ से कुल 1.40 लाख करोड़ रुपये के कैपिटल कॉन्ट्रैक्टस को मंजूरी दी है. 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत खासतौर पर भारत अपनी ऊर्जा और रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए आत्मनिर्भता के प्रयास कर रहा है. इसके तहत ही रक्षा मंत्रालय की तरफ से ज्यादा से ज्यादा रक्षा सौदे भारतीय कंपनियों को दिए जा रहे हैं.
क्या है ATAGS?
ATAGS यानी एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम असल में उन्नत किस्म की तोप हैं. इनका इस्तेमाल भारतीय सेना की पुरानी हो चुकी तोपों की जगह किया जाएगा. भारत फोर्ज की तरफ से बनाई जाने वाली ये तोपें 48 किलोमीटर दूर तक के लक्ष्यों पर हमला करने में सक्षम होंगी, जिससे सेना की मारक क्षमता और सटीकता को बढ़ेगी. इसके अलावा गतिशीलता बढ़ाने के एक इन तोपों को ट्रकों पर एकीकृत करके माउंटेड गन सिस्टम (MGS) में भी बदला जा रहा है. इन तोपों के लेकर चलने वाले 6X6 ट्रक बनाने का काम TASL यानी टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड को दिया गया है.
पहली बार प्राइवेट कंपनी बनाएगी तोप
रक्षा मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक यह देश के इतिहास में पहली बार है, जब किसी प्राइवेट कंपनी को तोप बनाने का ऑर्डर दिया गया है. इस सौदे के तहत 40 फीसदी तोपों का निर्माण TASL की तरफ से किया जाएगा, जबकि शेष 60 फीसदी तोपों को भारत फोर्ज बनाएगी.
क्या रॉकेट होंगे शेयर?
TASL एक लिस्टेड कंपनी नहीं है. यह TATA Sons की सब्सिडरी कंपनी है. इसके अलावा टाटा संस भी लिस्टेड कंपनी नहीं है. हालांकि, भारत फोर्ज लिस्टेड कंपनी है. बुधवार को इसका शेयर प्राइस 0.27 फीसदी गिरावट के साथ 1,183 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, पिछले दिनों रक्षा मंत्रालय की तरफ से एक के बाद एक रक्षा सौदों को मंजूरी मिलने के चलते इसके शेयर का भाव एक महीने में करीब 14 फीसदी चढ़ चुका है. फिलहाल, भारत फोर्ज का शेयर आने 52 वीक हाई 1,804.50 रुपये से 621.5 रुपये नीचे, यानी करीब 52 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है.
कैसे हैं भारत फोर्ज के वित्तीय नतीजे
पिछले पांच क्वार्टर में भारत फोर्ज ने लगातार प्रॉफिट रिपोर्ट किया है. 31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने 34,604 लाख रुपये का प्रॉफिट रिपोर्ट किया है. इसका अर्निंग पर शेयर 7.38 बना हुआ है. Trendlyne के मुताबिक भारत फोर्ज को कई ब्रोकरेज और एनालिस्ट ने कवर किया है. फिलहाल, किसी भी ब्रोकरेज या एनालिस्ट ने एक्टिवली इसे ‘बाय’ कैटेगरी में नहीं रख है. हालांकि, ज्यादातर ब्रोकरेज और एनालिस्ट ने इसे होल्ड करने की सलाह दी है.
Quarter ended | Total Income | Net Profit/Loss | Earnings Per Share |
---|---|---|---|
31-Dec-2024 | 2,12,732.60 | 34,604.00 | 7.38 |
30-Sep-2024 | 2,28,147.00 | 36,116.30 | 7.75 |
30-Jun-2024 | 2,38,268.20 | 26,942.30 | 5.79 |
31-Mar-2024 | 2,36,676.80 | 38,965.50 | 8.37 |
31-Dec-2023 | 2,29,793.20 | 37,781.10 | 8.11 |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Waaree Energies का मास्टरस्ट्रोक! बनी देश की सबसे बड़ी सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग गीगाफैक्ट्री; शेयरों पर रखें नजर

बियर मार्केट या नए बुल रन की शुरुआत? बाजार में निवेश को लेकर WITT में एक्सपर्ट्स ने दी अपनी राय

ONGC के निवेशकों की बल्ले बल्ले, जेफरीज ने किया बड़ा दावा; एक साल में 50 फीसदी बढ़ेगी
