RIL के शेयरों में आ सकती है तूफानी तेजी! मॉर्गन स्टेनली और जेपी मॉर्गन ने जताया अनुमान

विदेशी ब्रोकरेज फर्म्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को लेकर बड़ा बयान दिया है. रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार और सोलर पावर प्रोजेक्ट्स से कंपनी के शेयर में भारी उछाल की उम्मीद जताई जा रही है.

रिलायंस के शेयर में जबरदस्त उछाल की उम्मीद Image Credit: TV9 Bharatvarsh

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जिन निवेशकों ने निवेश किया हुआ है, उनके लिए अच्छी खबर है. दो विदेशी ब्रोकरेज फर्म्स मॉर्गन स्टेनली और जेपी मॉर्गन ने अपनी ताजा रिपोर्ट में इस बात का अनुमान लगाया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 36 फीसदी तक की तेजी आ सकती है. इन दोनों ब्रोकरेज फर्म्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर अपना भरोसा दोहराते हुए इसे ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है. यह फैसला कंपनी के रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार और नए एनर्जी सेक्टर में बेहतर संभावनाओं के आधार पर लिया गया है.

रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार से उम्मीदें

जेपी मॉर्गन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में हाल में जो गिरावट देखने को मिली थी इसकी दो बड़ी वजहें हैं. पहली वजह कंपनी के रिफाइनिंग बिजनेस की कमजोर मार्जिन था. हालांकि, अब रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार हो रहा है. मॉर्गन स्टेनली का भी कहना है कि दो कठिन तिमाहियों के बाद मार्जिन फिर से बेहतर होने लगे हैं. वहीं दूसरी वजह रिटेल सेगमेंट में कम बिक्री थी.

ग्लोबल स्तर पर 2025 तक लगभग 6 लाख बैरल प्रतिदिन की रिफाइनिंग क्षमता बंद होने की संभावना है. इस बदलाव से रिलायंस इंडस्ट्रीज का फ्री कैश फ्लो बेहतर हो सकता है.

शेयर टारगेट और प्रदर्शन

मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस के शेयर का टारगेट प्राइस ₹1,662 बताया है, जो मौजूदा प्राइस से 36% अधिक है. वहीं, जेपी मॉर्गन ने इसका लक्ष्‍य ₹1,468 आंका है. दोपहर 12 बजे तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर NSE पर 3.47% की बढ़त के साथ ₹1,265.4 पर ट्रेड कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: Sensex में Zomato की एंट्री, JSW Steel लिस्ट से बाहर; जानिए किन बड़ी कंपनियों को मिला राज और किसको विदाई

नई एनर्जी सेक्टर में सकारात्मक कदम

चीन में सोलर पैनल प्रोडक्शन पर सख्ती से रिलायंस इंडस्ट्रीज के नए ऊर्जा प्रोजेक्ट्स को फायदा मिल सकता है. कंपनी के सोलर पावर प्लांट्स निकट भविष्य में एक सकारात्मक कैटलिस्ट साबित हो सकते हैं.

हालांकि Q4 में रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 50 बिलियन डॉलर घटा है लेकिन मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि शेयर प्राइस केवल चुनौतियों को दर्शाता है. कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार और मजबूत कदमों से बेहतर रिटर्न की उम्मीद की जा रही है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.