20 फीसदी तक टूट सकते हैं एशियन पेंट्स और बर्जर पेंट्स के शेयर, इस ब्रोकरेज हाउस ने दी ऐसी रेंटिग
ब्रोकरेज ने एशियन पेंट्स के लिए अपने FY25 EBITDA मार्जिन अनुमान को 18.4 फीसदी से बढ़ाकर 19 फीसदी कर दिया है. कमोडिटी और तेल की कम कीमतों के चलते, FY25 में इनकम में लगभग चार फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना है.
तेल की कीमतें के निचले स्तर पर पहुंचने के बावजूद इंटरनेशनल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने अपने कवरेज के तहत पेंट कंपनियों, एशियन पेंट्स और बर्जर पेंट्स पर अपने ‘अंडरवेट’ कॉल को बरकरार रखा है. ब्रोकरेज ने एशियन पेंट्स के लिए अपने FY25 EBITDA मार्जिन अनुमान को 18.4 फीसदी से बढ़ाकर 19 फीसदी कर दिया है. कमोडिटी और तेल की कम कीमतों के चलते, FY25 में इनकम में लगभग चार फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना है.
टार्गेट प्राइस
मॉर्गन स्टेनली ने एशियन पेंट्स के लिए 2,522 रुपये प्रति शेयर का टार्गेट प्राइस रखा है, जो पिछले सत्र की क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले 24 फीसदी की गिरावट के संकेत दे रहा है. बर्जर पेंट्स के लिए मॉर्गन स्टेनली ने 497 रुपये के अपनी टार्गेट प्राइस को दोहराया है, जो 20 फीसदी की गिरावट दर्शाता है. हालांकि, ब्रोकरेज हाउस ने अभी भी अपने EBITDA मार्जिन अनुमान को 15.5 फीसदी से बढ़ाकर 16.2 फीसदी कर दिया है. कुल मिलाकर चालू वित्त वर्ष के लिए अनुकूल कमोडिटी कीमतों पर कमाई सात फीसदी अधिक होने की संभावना है.
पेंट में तेल का क्या काम?
कच्चे तेल की कीमतें सजावटी पेंट कारोबार को किसी भी अन्य बिजनेस से अधिक प्रभावित करती हैं, क्योंकि यह एक रॉ मैटेरियल इंटेसिव इंडस्ट्री है. पेंट के निर्माण के लिए 300 से अधिक वस्तुओं की जरूरत होती है, जिनमें से ज्यादातर पेट्रोलियम आधारित होती हैं. कच्चे माल की लागत इनपुट लागत का 55-60 फीसदी होती है और यह सीधे ग्रॉस मार्जिन को प्रभावित करती हैं.
बढ़ जाता है प्रॉफिट मार्जिन
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से टाइटेनियम डाइऑक्साइड जैसी वस्तुओं के उत्पादन की लागत भी कम हो जाती है, जो सफेद पेंट के लिए एक प्रमुख कॉम्पोनेंट है. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से पेंट निर्माताओं को लाभ होता है, क्योंकि इससे उनकी इनपुट लागत कम हो जाती है और उन्हें अधिक मार्जिन बनाने के लिए ज्यादा छूट मिलती है. तेल की कीमतों में गिरावट का मतलब होगा कि ये कंपनियां सस्ती दरों पर फिर से स्टॉक कर सकती हैं, जिससे प्रॉफिट मार्जिन में इजाफा होगा.
एशियन पेंट्स के शेयर आज सुबह के कारोबार में 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 3,348.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. बर्जर पेंट्स 0.081 फीसदी की तेजी के साथ 618.05 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.