Most Expensive Stocks in India: ये हैं भारत के 10 सबसे महंगे स्टॉक
क्या आप जानते हैं कि भारतीय शेयर बाजार में सबसे महंगा शेयर कौन सा है. भारतीय शेयर बाजार का सबसे महंगा शेयर है जिसके एक शेयर की कीमत 1 लाख 38 हजार 48 रुपए है. आइए जानते हैं भारतीय शेयर बाजार के टॉप 10 महंगे शेयरों के बारे में.
Published on: 13 Aug 2024 04:58 PM Updated on: 16 Dec 2024 02:00 PM
एमआरएफ भारत का सबसे महंगा शेयर है. इसके एक शेयर की कीमत 1,32,581 रुपए है.
पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड को जॉकी इंडिया के नाम से भी जाना जाता है जिसके एक शेयर की कीमत 49,049 रुपए है.
हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया के एक शेयर की कीमत 40,770 रुपए है.
3M India के एक शेयर की कीमत 31,492 रुपए है.
बॉश लिमिटेड जर्मनी की रॉबर्ट बॉश कंपनी के साथ टेक्नोलॉजी और सर्विस का काम करती है जिसके एक शेयर की कीमत 36,536 है.
एबॉट इंडिया लिमिटेड, एबॉट लेबोरेटरीज की सहायक कंपनी है, जिसके एक शेयर की कीमत 28,324 रुपए है.
श्री सीमेंट भारत के सबसे बड़े सीमेंट निर्माताओं में से एक है और इसके एक शेयर की कीमत 27,944 रुपए है.
ZFCVINDIA कंपनी के एक शेयर की कीमत 15,388.75 रुपये है.
इसके एक शेयर की कीमत 17,000 रुपए है.
Lakshmi Machine Works Ltd भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कपड़ा कटाई मशीनरी का निर्माण और बिक्री करती है. इसके एक शेयर की कीमत 14,750 रुपये है.
Follow us on social media