मोतीलाल ओसवाल ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, सोमवार को फोकस में रहेंगे कल्याण ज्वैलर्स के शेयर

कंपनी ने एक बयान में कहा कि हम एमओएएमसी और उसके अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे निराधार, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक आरोपों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं. बयान में कहा गया है कि हम लोगों से गलत सूचना फैलाने के इन निराधार और अनैतिक प्रयासों पर विश्वास न करने का आग्रह करते हैं.

यह बयान सोशल मीडिया पर चल रही उन अफवाहों के जवाब में आया है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

kalyan jewellers: कल्याण ज्वैलर्स के स्टॉक में गड़बड़ी के आरोपों के बाद हाल ही में चर्चा में आई मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उसने आरोपों को जोरदार खंडन करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोप निराधार, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक हैं. कंपनी ने कहा कि सोशल मीडिया पर लगाए गए ये आरोप उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का जानबूझकर किया गया प्रयास है.

पीटीआई के मुताबिक, यह बयान सोशल मीडिया पर चल रही उन अफवाहों के जवाब में आया है, जिनमें दावा किया गया था कि कल्याण ज्वैलर्स को स्टॉक करने के लिए मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एमओएएमसी) के मनी मैनेजर्स को रिश्वत दी गई है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि हम एमओएएमसी और उसके अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे निराधार, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक आरोपों का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं.

ये भी पढ़ें- 1713 फीसदी की तगड़ी रैली के बाद ये ऑटो कंपनी कर रही स्टॉक स्प्लिट, जान लें रिकॉर्ड डेट

बदनाम करने की साजिश

कंपनी ने कहा कि ये निराधार आरोप निहित स्वार्थ वाले व्यक्तियों द्वारा हमारी फर्म और नेतृत्व द्वारा दशकों में बनाई गई अच्छी प्रतिष्ठा को बदनाम करने का जानबूझकर किया गया प्रयास है. इसने आगे कहा कि फर्म और उसके अधिकारियों के खिलाफ इस्तीफे, अनैतिक व्यवहार या तलाशी से संबंधित अफवाहों के बारे में लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे हैं और जनता को गुमराह करने का एक ज़बरदस्त प्रयास है.

कंपनी का आया बयान

बयान में कहा गया है कि हम लोगों से गलत सूचना फैलाने के इन निराधार और अनैतिक प्रयासों पर विश्वास न करने का आग्रह करते हैं. हम सभी हितधारकों से सूचना के विश्वसनीय और सत्यापित स्रोतों पर भरोसा करने का आग्रह करते हैं. हम अपने निवेशकों, वितरकों, शेयरधारकों और अन्य सभी हितधारकों को आश्वस्त करते हैं कि हम अनुपालन मानकों के उच्चतम स्तर का पालन करते हैं और हमें अपने सिस्टम, प्रक्रियाओं और फंड मैनेजरों पर पूरा भरोसा है.

फोकस में रहेंगे शेयर

शुक्रवार के बाजार सत्र के बाद कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड के शेयर 6.93 प्रतिशत गिरकर 501.65 रुपये पर बंद हुए, जबकि पिछले बाजार बंद होने पर यह 539 रुपये पर थे. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी का शेयर 2 जनवरी, 2025 को 794.60 रुपयेपर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जबकि 1 फरवरी, 2024 को 52-सप्ताह का निम्नतम स्तर 322.05 रुपये था. 17 जनवरी को बाजार बंद होने तक कल्याण ज्वैलर्स का बाजार पूंजीकरण 50,000 करोड़ से अधिक है. कंपनी के शेयर ने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को 560 प्रतिशत से अधिक और पिछले वर्ष में 37 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- अगले हफ्ते डिविडेंड बाटेंगी ये कंपनियां, जान लें रिकॉर्ड डेट

डिसक्‍लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्‍य लें.