Titan के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने दी Buy रेटिंग, टारगेट प्राइस किया सेट

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन कंपनी के शेयरों को लेकर रिपोर्ट जारी की है. फर्म ने कंपनी के शेयरों पर Buy रेट किया है साथ ही टारगेट प्राइस भी सेट किया है. जानें मौजूदा समय में कंपनी के शेयर कितने रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.

टाइटल के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज की रिपोर्ट Image Credit: DEV IMAGES/Moment/Getty Images

टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयर मंगलवार, 7 जनवरी को 3 फीसदी की तेजी के साथ 3,576 रुपये पर पहुंच कारोबार कर रहे थे. कंपनी के शेयर पिछले पांच सेशन से अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. दरअसल दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 24 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. इसी को लेकर अब ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट जारी की है.

ब्रोकरेज फर्म ने दी टारगेट प्राइस

मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर को लेकर रेटिंग जारी की है. फर्म ने टाइटन के शेयरों को बाय रेट दी है साथ ही अगले 12 महीने के लिए टारेगट प्राइस भी सेट किया है. 6 जनवरी, 2025 को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, करेंट मार्केट प्राइस 3,470 रुपये प्रति शेयर है. जिसके आधार पर फर्म ने तकरीबन 11 फीसदी की बढ़त के साथ 3,850 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है. कुछ दिन पहले टाइटन ने वित्त वर्ष 2025 के तीसरे तिमाही का नतीजा भी रिलीज किया है.

तिमाही नतीजों में क्या था?

जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के तीसरे तिमाही के दौरान उसके संयुक्त रिटेल नेटवर्क की उपस्थिति (कैरेटलेन और अंतरराष्ट्रीय स्टोर सहित) में 69 नए स्टोर का विस्तार हुआ जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 3,240 स्टोर तक पहुंच गई है. इसके अलावा टाइटन ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे मजबूत बनाए हैं. इसमें गोल्ड कैटेगरी में 25 फीसदी का सालाना इजाफा भी शामिल है जो त्योहारी मांग और शादी के मौसम के मांग के कारण संभव हो पाया है.

टाइटन के शेयरों का प्रदर्शन

मंगलवार, 7 जनवरी को खबर लिखते वक्त (03:05) तक, कंपनी के शेयर 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 3,515 रुपये प्रति शेयर के भाव से कारोबार कर रहे हैं. यानी निवेशकों को एक दिन में प्रति शेयर तकरीबन 40 रुपये का मुनाफा हुआ है. पिछले 6 महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 8.99 फीसदी के आधार पर 290 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा दिया है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.