‘ये कौन है’ क्यों चला रहा है मोतीलाल ओसवाल ग्रुप, जानें किस बात का है खतरा
एसेट मैनेजमेंट कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने स्कैमर्स से निवेशकों को सतर्क करने और जागरूक करने के लिए नया कैंपेन चलाया है. इसका नाम ये कौन है, नाम दिया गया है. इसके लिए तीन वीडियो ऐड पोस्ट किए गए हैं.
Motilal Oswal Group new Campaign: एसेट मैनेजमेंट कंपनी मोतीलाल ओसवाल पिछले कुछ समय से काफी चर्चाओं में है. कंपनी के खिलाफ आरोप लगाए गए थे कि मोतीलाल ओसवाल के मनी मैनेजर्स को कल्याण ज्वेलर्स में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए रिश्वत मिली है. हालांकि कंपनी ने इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए इन्हें महज अफवाह बताया था. ये एसेट मैनेजमेंट कंपनी दोबारा सुर्खियों में है. इस बार कंपनी ने अपनी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाले स्कैमर्स के खिलाफ मोर्चा खोला है. इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसका नामा ‘ये कौन है’ (YehConHai) रखा गया है.
मोतीलाल ओसवाल ग्रुंप लंबे समय से अपनी प्रतिष्ठा को चोट पहुंचान वाले धोखेबाजों को टारगेट कर रहा है, साथ ही निवेशकों को ऐसे स्कैमर्स से बचने की सलाह दे रहा है. उनकी पहल का मकसद लोगों को धोखेबाजों की पहचान करने में मदद करना और उनकी जमा-पूंजी की रक्षा करना है.
वीडियो के जरिए कर रहें जागरुक
मोतीलाल ओसवाल ग्रुप के चलाए #YehConHai कैंपेन में तीन वीडियो पोस्ट किए गए हैं, जो वास्तविक जीवन के हालातों को दर्शाती हैं. क्लिप में दिखाया गया है कि कैसे धोखेबाज मोतीलाल ओसवाल के कर्मचारियों का भेष बदलकर समूह के अध्यक्ष रामदेव अग्रवाल का नाम लेते हैं. इसके बाद नाटकीय अंदाज में दिखाते हैं कि कैसे स्कैमर्स लोगों को बरगलाने की कोशिश करते हैं. बाद में वीडियो में बताया जाता है कि ऐसी चाल महज धोखेबाजों की होती है, एसेट मैनेजमेंट कंपनी इस तरह के कोई काम नहीं करती है.
निवेशकों से सावधान रहने की अपील
मोतीलाल ओसवाल के इन विज्ञापन वीडियो में से एक में MOFSL के एमडी और सीईओ अजय मेनन एक घोटालेबाज की ओर से बोले जा रहे हर वाक्य का विश्लेषण करते हुए दिखाई देते हैं. इसके वो चेतावनी दे रहे हैं कि लोगों को जल्दी-जल्दी रिटर्न के वादों से सावधान क्यों रहना चाहिए. वहीं दूसरे वीडियो में कैंपेन के तहत उन रेड फ्लैग्स की पहचान की है, जिनसे निवेशकों को धोखेबाजों की ओर से संपर्क किए जाने पर सावधान रहना चाहिए.
फर्जी पोस्ट को हटाने का भी हो रहा काम
धोखाधड़ी गतिविधियों से निपटने के लिए कंपनी ने 15,000 से अधिक फर्जी पोस्ट, वीडियो और ऐप को हटाया है, आगे भी इस तरह के खतरे से निपटने के लिए कंपनी कोशिश कर रही है.