Biocon का स्टॉक कराएगा कमाई, ब्रोकरेज फर्म ने दी BUY रेटिंग, जानें टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बायोकॉन को लेकर टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, इसके शेयर में और 20 फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है. आज कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है. ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के अनुसार, इसके सेल में बढ़ोतरी की उम्मीद है.

बायोकॉन शेयर प्राइस Image Credit: ThinkNeo/Digital vision vector/ Getty images

Biocon, भारत की प्रमुख दवा बनाने वाली कंपनी, जो मुख्यतः डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों की दवाएं बनाती है. आज इसके शेयर में तेजी देखी जा रही है. अब ब्रोकरेज फर्म motilal oswal ने बायोकॉन को लेकर टारगेट प्राइस दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि ब्रोकरेज फर्म ने इसे क्या टारगेट प्राइस दिया है और कहां तक इसके शेयर जाने की उम्मीद है.

कितना है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसे ‘BUY’ रेटिंग दी है. मोतीलाल ओसवाल ने जब इसका टारगेट प्राइस दिया था, उस समय इसका मौजूदा भाव 360 रुपये था. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, इसमें 20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 430 रुपये तक जाने की संभावना है. ये टारगेट प्राइस 1 साल का है.

यह भी पढ़ें: 250 ब्रांड, 2 लाख करोड़ का कारोबार, 45 दिन का महाकुंभ पूरा करेगा यूपी का ये सपना !

कैसी है फाइनेंशियल हालत

रिपोर्ट के मुताबिक, बायोकॉन के रेवेन्यू और प्रॉफिट पर नजर डालें तो इसमें आने वाले सालों में बड़ी बढ़त देखने को मिल सकती है. वित्त वर्ष 2025 में इसकी सेल 148.1 बिलियन रुपये, 2026 में 167.2 बिलियन रुपये और 2027 में 195.3 बिलियन रुपये तक पहुंच सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-2027 के सेल में 16 फीसदी CAGR की उम्मीद है. वहीं, वित्त वर्ष 2025-2027 में 21 फीसदी EBITDA CAGR की संभावना है.

आज कैसा है शेयर का हाल

सोमवार, 13 जनवरी को BSE पर बायोकॉन के शेयर में 4.5 फीसदी बढ़कर 376.95 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. शुक्रवार को BSE पर बायोकॉन का शेयर 2.7 फीसदी की गिरावट के साथ 360 रुपये पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स में 0.31 फीसदी की गिरावट आई थी. पिछले तीन महीनों में इसके शेयर में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बायोकॉन का मार्केट कैप 43,299 करोड़ रुपये है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.