Angel One में गिरावट का दौर होगा खत्म, MOSL बुलिश, बोला यहां तक जाएगा

पिछले कुछ दिनों में Angel One के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. मंगलवार को Angel One ने अपनी तीसरी तिमाही (3QFY25) के वित्तीय रिजल्ट जारी किए, जिसमें कंपनी ने अपनी इनकम और रेवेन्यू में वृद्धि दर्ज की है. जिसके बाद ब्रोकरेज ने इसके लिए दमदार टारगेट प्राइस बताया है.

Angel One Image Credit: freepik

बीते कुछ दिनों में Angel One के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है. 3,500 रुपये के भाव पर पहुंचने के बाद लगातार गिरावट देखी गई है. 14 जनवरी, मंगलवार को Angel One ने अपनी तीसरी तिमाही (3QFY25) के फाइनेंशियल रिजल्ट जारी किए, जिसमें कंपनी ने अपनी इनकम और रेवेन्यू में वृद्धि दर्ज की है. इन सब के बीच ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने एंजेल वन पर रिपोर्ट जारी की है. जिसमें इसके टारगेट प्राइस के साथ-साथ कई पहलुओं के बारे में बताया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

एंजेल वन के तीसरी तिमाही के नतीजे

Angel One की 3QFY25 में कुल आय 9.9 बिलियन रुपये रहा है. जो साल-दर-साल (YoY) 19 फीसदी अधिक है. हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में इसमें 18 फीसदी की गिरावट आई है. इसका मुख्य कारण F&O रेगुलेशन और True-to-Label नियम था. इसके अलावा पहली तीन तिमाहियों में कुल आय 45 फीसदी बढ़कर 33 बिलियन रुपये हो गई. वहीं, नेट प्रॉफिट (PAT) 8 फीसदी बढ़कर 2.8 बिलियन रुपये रहा, हालांकि यह विशेषज्ञों की अपेक्षाओं से 11 फीसदी कम रहा है.

टारगेट प्राइस

मोतीलाल ओसवाल ने Angel One के लिए BUY रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 3,200 रुपये प्रति शेयर बताया है. यह वर्तमान बाजार मूल्य से लगभग 30 फीसदी अधिक है. इसका वैल्यूएशन 17x (गुना) Sep’26E EPS के आधार पर किया गया है.

इसे भी पढ़ें- आज से खुल रहा ये IPO, लगातार GMP में तेजी, मिल सकता है 81 फीसदी का मुनाफा!

Angel One के मैनेजमेंट ने क्या कहा?

Angel One के मैनेजमेंट ने बताया कि वे अगले 1-2 तिमाहियों तक बाजार में नए नियमों के प्रभाव का आकलन करेंगे. साथ ही बताया कि कंपनी का ध्यान ग्राहकों की संख्या बढ़ाने और नए व्यवसाय क्षेत्रों में निवेश पर रहेगा. इसके अलावा कंपनी ने कैश सेगमेंट में ब्रोकरेज शुल्क लागू करना शुरू कर दिया है. जिससे आय बढ़ने की संभावना है.

Angel One के शेयरों का प्रदर्शन

आज, बुधवार के कारोबार में Angel One के शेयर सुबह के 11 बजकर 46 मिनट पर 3.51 फीसदी की तेजी के साथ 2,453 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे. बीते एक हफ्ते में शेयर 12 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं. वहीं 1 महीने में 28 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है.

सोर्स- TradingView

EPS में कटौती

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार, Angel One ने सही समय पर नए नियमों और बाजार की स्थितियों के अनुसार बदलाव किए हैं. हालांकि, कंपनी की बढ़ती लागत संरचना और बाजार की कमजोरी को ध्यान में रखते हुए, FY25/26/27 के लिए EPS (अर्निंग प्रति शेयर) अनुमानों में 7 फीसदी/5 फीसदी/13 फीसदी की कटौती की गई है.

सोर्स- मोतीलाल ओसवाल रिपोर्ट

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.