48 फीसदी ऊपर जा सकता है ये रियल एस्टेट शेयर, इसलिए MOSL ने लगाया दांव!

बीते कुछ दिनों में रियल एस्टेट के शेयरो में जोरदार तेजी देखी गई है. हाल में ही मोतीलाल ओसवाल ने रियल एस्टेट की कंपनी SignatureGlobal India के लिए रिपोर्ट पेश की है. जिसमें इसके टारगेट प्राइस के साथ-साथ कुछ जरूरी बातों को बताया गया है. आइए इसे विस्तार से जानते हैं.

SignatureGlobal India. Image Credit: AI

ब्रोकरेज हाउस, मोतीलाल ओसवाल ने SignatureGlobal India के लिए रिपोर्ट पेश की है. जो इसके कई सारे पहलू पर बताया है. जिसमें इसके टारगेट प्राइस, भविष्य की योजनाओं के बारे में साथ-साथ आर्थिक हालतों के बारे में विस्तार से बताया गया है. कंपनी रियल एस्टेट की है. अगर आप रियल एस्टेट के शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. आइए आपको इन सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से बताते हैं.

कितना है टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज ने SignatureGlobal India के शेयरों के लिए 2,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस बताया है. जो इसके मौजूदा भाव से 48 फीसदी ऊपर है.

वित्तीय अनुमान

कंपनी की गहरी रणनीतिक योजना और बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करने की क्षमता के चलते 2024 से 2027 तक राजस्व में 90 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- R POWER पर आई पॉजिटिव न्यूज, 3 दिन से लगातार तेजी, क्या बदलेंगे दिन!

SignatureGlobal India के शेयरों का प्रदर्शन

आज, गुरुवार को SignatureGlobal India के शेयर 1 बजकर 50 मिनट पर 3 फीसदी की तेजी के साथ 1,395 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. बीते एक महीने में इसने 3 फीसदी वहीं, एक साल में 51 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में इसने 911 रुपये का लो और 1,647 रुपये का हाई बनाया था.

सोर्स-Tradingview

तेजी से बढ़ रही बिक्री

कंपनी की सेल्स में 2024 से 2027 तक प्री-सेल्स में हर साल 35 फीसदी की बढ़त होने की उम्मीद है. इस दौरान, कंपनी को कुल 28,500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलने का अनुमान है. सिग्नेचर ग्लोबल ने हाल ही में किफायती आवास से मिड और प्रीमियम होम सेगमेंट की ओर रुख किया है, जिससे कंपनी को 9,500 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग कैश फ्लो (OCF) हाने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें- R POWER पर आई पॉजिटिव न्यूज, 3 दिन से लगातार तेजी, क्या बदलेंगे दिन!

आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

कंपनी को उम्मीद है कि वह 2025 के अंत तक कर्ज-मुक्त हो जाएगी. इसके बाद कंपनी अपनी कमाई का इस्तेमाल नई जमीन खरीदने और अपने विस्तार में करेगी.

भविष्य की योजनाएं

कंपनी मौजूदा समय में 51 msf के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है, जिसमें से 25.4 msf प्रोजेक्ट अगले 12-24 महीनों में लॉन्च किए जाएंगे. कंपनी को उम्मीद है कि वह 2025 से 2030 के बीच कुल 72,400 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जुटाएगी.

गुरुग्राम में बढ़ती मांग का फायदा

गुरुग्राम में घरों की मांग लगातार बढ़ता जा रही है. सिग्नेचर ग्लोबल ने इस बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर अपने प्रोजेक्ट्स को ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार डिजाइन किया है. हाल ही में लॉन्च किए गए प्रोजेक्ट्स में बड़े आकार के घर और हाई क्वालिटी वाले फीचर्स शामिल हैं, जो 10,000 रुपये प्रति वर्ग फुट से ज्यादा की दर से बेचे जा रहे हैं.

डिसक्‍लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.