RIL Target Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शानदार नतीजों के बाद शेयरों में उछाल, MOSL ने दिया ये टार्गेट प्राइस
बीते कल रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी तिमाही नतीजें जारी किए जिसके बाद इसके शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. इन सब के बीच दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने इसके लिए भविष्य की संभावनाओं के साथ-साथ जोरदार टारगेट दिया है.
Reliance Industries Target Price: कल, 16 जनवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी तीसरी तिमाही (3QFY25) में नतीजे जारी किए. कंपनी ने रिटेल और ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) जैसे प्रमुख सेक्टर में मजबूत रिकवरी दर्ज की है. हालांकि, रिलायंस जियो का प्रदर्शन उम्मीद से थोड़ा कमजोर रहा. हालांकि, आज के कारोबार में RIL के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. इन सब के बीच ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए कई पहलू के साथ-साथ इसके लिए टारगेट प्राइस बताया है. आइए इसे विस्तार से जानते हैं.
तीसरी तिमाही का प्रदर्शन
कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष (FY25) की तीसरी तिमाही (Q3) में 18,540 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है. सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 7.3 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके अलावा, वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में रिलायंस ने 2,67,186 करोड़ का कन्सोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया.
खुदरा कारोबार (रिटेल)
रिलायंस रिटेल ने त्योहारी सीजन का भरपूर लाभ उठाया और अपनी ग्राहक संख्या और प्रोडक्शन में सुधार किया. कंपनी ने इस तिमाही में 779 नए स्टोर खोले, हालांकि कुछ स्टोर्स बंद भी हुए. स्टोर्स की कुल संख्या अब 19,102 हो गई है. इसके अलावा कुल मुनाफा (ऑपरेशनल EBITDA) 9 फीसदी बढ़ा है. कंपनी ने फुटफॉल्स (स्टोर्स पर आने वाले ग्राहकों) में 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.
फाइनेंशियल और वैल्यूएशन
ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C)
कंपनी ने अपने गैस और रिफाइनिंग से जुड़े कारोबार में मजबूती दिखाई हैं. घरेलू उत्पादों की बढ़ती मांग और सप्लाई चेन में सुधार ने कंपनी की कमाई को बढ़ावा दिया है.
रिलायंस जियो (Jio)
JIO के प्रदर्शन में सुधार हुआ, लेकिन यह उम्मीद से थोड़ा कम रहा है. इस तिमाही में 3.3 मिलियन नए ग्राहक जुड़े, जिससे कुल ग्राहक संख्या 482.1 मिलियन पहुंच गई है. वहीं, एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) में मामूली बढ़ोतरी हुई, लेकिन टैरिफ बढ़ोतरी का पूरा लाभ नहीं मिल सका.
इसे भी पढ़ें- 5 साल 1,700 फीसदी का रिटर्न, अब जुटाएगा फंड, भाव सिर्फ 88 पैसे
भविष्य की योजनाएं
- रिन्यूएबल एनर्जी: कंपनी अपने ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स में निवेश कर रही है, जो आने वाले वर्षों में इसके मुनाफे को बढ़ाने में सहायक होगा.
- डिजिटल सर्विस: जियो के जरिए कंपनी ने डिजिटल सेवाओं और कनेक्टिविटी में विस्तार करने की योजना बनाई है.
- रिटेल का विस्तार: रिलायंस रिटेल ने अपनी उपस्थिति और उत्पादों की श्रेणियों को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है, जिससे ग्राहकों को बेहतर अनुभव मिलेगा.
कितना दिया टारगेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के लिए BUY रेटिंग देते हुए 1,600 रुपये का टारगेट दिया है. जो मौजूदा भाव से 26 फीसदी ऊपर है.
डिसक्लेमर– Money9live आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें.