Raymond का शेयर जाएगा 3,000, इस दिग्गज ने दी Buy रेटिंग, बोला-कंपनी की कुंडली मजबूत

जानें-मानें ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Raymond Lifestyle के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस और वित्तीय प्रदर्शन के साथ-साथ भविष्य की योजनाएं बताई हैं. आइए जानते हैं.

Raymond Lifestyle Image Credit: Raymond Lifestyle website

Raymond Lifestyle Target price: रेमंड लाइफस्टाइल (RLL) ने हाल ही में त्योहारी और शादी के सीजन का खूब फायदा उठाया है. शादी के कपड़ों के बढ़ते मांग ने कंपनी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है. कंपनी के टोटल रेवेन्यू का 35-40 फीसदी हिस्सा शादी के पोर्टफोलियो से आता है. जिसके चलते वह मजबूत पकड़ रखता है. जानें-मानें ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर के लिए कुछ जरूरी बातें बताई हैं. जो इसमें लांगटर्म निवेशकों के लिए कारगर हो सकती है.

ब्रोकरेज ने दिया दमदार टारगेट

मोतीलाल ओसवाल ने Raymond Lifestyle के शेयरों के लिए BUY रेटिंग दी है. साथ ही इसका टारगेट प्राइस 3,000 रुपये प्रति शेयर बताया है. जो मौजूदा भाव से 49 फीसदी ऊपर है.

Raymond Lifestyle के शेयरों का प्रदर्शन

आज गुरुवार के कारोबार में Raymond Lifestyle के शेयरो में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है. बीते एक महीने में शेयर में 1.16 फीसदी की गिरावट देखी गई है. अभी तक इस शेयर में 32 फीसदी की गिरावट देखी गई है. शेयर ने एक साल के अंदर 1,913.15 रुपये का लो और 3,100 रुपये का हाई बनाया था.

कैसा रह सकता है वित्तीय प्रदर्शन ?

FY24-27 के दौरान कंपनी को 9-11 फीसदी की वार्षिक चक्रवृद्धि वृद्धि (CAGR) की उम्मीद है. जो बेहतर मांग, कम कैपेक्स, और ऑपरेटिंग प्रॉफिट के चलते कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (RoCE) 30 फीसदी के आसपास रहने की उम्मीद जताई है.

इसे पढ़ें- खुलने से पहले GMP ने किया कमाल, नये साल में यह IPO दे सकता दमदार मुनाफा, कल से होगी बिडिंग

Raymond Lifestyle की नई पहल

रेमंड अब स्लीपवियर और इनरवियर जैसे नए सेगमेंट्स में इंट्री कर रही है. ‘स्लीप्ज़ बाय रेमंड’ ब्रांड के तहत यह वेस्टर्न और भारतीय स्लीपवियर पेश कर रही है. साथ ही, पार्क एवेन्यू ब्रांड के तहत इनरवियर की एक नई रेंज भी बाजार में लाई गई है. इन दोनों सेगमेंट्स से मिलाकर कंपनी को FY27 तक 3000 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा रेवेन्यू मिलने की संभावना है.

एथनिक वियर का बढ़ता बाजार

रेमंड एथनिक ब्रांड ‘एथनिक्स’ भारतीय शादी और पारंपरिक कपड़ों के बाजार में अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. वर्तमान में, इसकी 136 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट (EBOs) हैं, और कंपनी इस संख्या को अगले 2-3 वर्षों में 300 से अधिक तक ले जाने की योजना बना रही है. एथनिक वियर से FY27 तक सालाना 350 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य है.

भविष्य की योजनाएं

कंपनी आने वाले 3 सालों में अपने स्टोर की 463 से बढ़ाकर 900 तक करने का लक्ष्य बनाई है. यह विस्तार मुख्य रूप से एसेट-लाइट मॉडल पर आधारित होगा. जिसमें फ्रैंचाइज़ी वाले स्टोर्स शामिल होंगे. इसके अलावा, कंपनी बड़े मल्टी-ब्रांड स्टोर्स (MBOs) और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगा.