मोतीलाल ओसवाल ने JSW-IPCA-KEI स्टॉक्स पर लगाया दांव, 12 महीने में 29 फीसदी रिटर्न! जानें टारगेट प्राइस

मोतीलाल ओसवाल की इस रिपोर्ट में तीन स्टॉक्स पर फोकस है. ये तीन स्टॉक्स IPCA Laboratories, JSW Energy, और KEI Industries हैं. मोतीलाल ओसवाल ने इन तीनों को "खरीदने" की सलाह दी है. यहां आपको इनका टारगेट प्राइस, संभावित रिटर्न और कंपनी के वित्तीय आंकड़े बताएंगे.

IPCA Laboratories, JSW Energy, और KEI Industries के स्टॉक्स का विश्लेषण Image Credit: Canva

नए साल में अगर आप अपने पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो यहां आपको ऐसे तीन स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिसपर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट हाल में आई है. इसमें इन तीन स्टॉक्स को रेटिंग दी गई है, इसका टारगेट प्राइस दिया गया है और संभावित रिटर्न भी पता चलेगा. इस रिपोर्ट में आपको तीन कंपनियों IPCA Laboratories, JSW Energy, और KEI Industries के स्टॉक्स का विश्लेषण मिलेगा. चलिए जानते हैं.

IPCA Laboratories  

मोतीलाल ओसवाल ने इसे बाय यानी खरीदने की सलाह दी है. इसका करेंट मार्केट प्राइस यानी सीएमपी 1,633 रुपये है. इसका टारगेट प्राइस 1,980 रुपये दिया गया है. इससे 21 फीसदी के रिटर्न की संभावना है.  

रिपोर्ट के मुताबिक, नियमों से जुड़े मुद्दों को हल करने के बाद इसके अमेरिकी बाजार में वृद्धि की उम्मीद है, कंपनी का हाई ग्रोथ ट्रीटमेंट सेक्टर्स जैसे कॉस्मेटो-डर्मेटोलॉजी और ऑर्थोपेडिक्स पर ज्यादा फोकस है.

कंपनी के फाइनेंशियल स्टेटस पर बात करें तो वित्त वर्ष 2025 से 2027 तक इसकी बिक्री 89.7 अरब रुपये से बढ़कर 119.8 अरब रुपये हो सकता है. EBITDA 16.7 अरब से 24.3 अरब तक हो सकता है. प्रॉफिट की बात करें तो यह 8.7 अरब से बढ़कर 14.1 अरब तक हो सकता है. EPS 34.4 रुपये से 55.5 रुपये हो सकता है.

JSW Energy  

मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक को भी खरीदने की सलाह दी है, इसका CMP 626 रुपये है और टारगेट प्राइस 810 रुपये दिया गया है. इसका मतलब यह 29 फीसदी का संभावित रिटर्न दे सकता है.  

JSW ने O2 पावर के अधिग्रहण की घोषणा की है. रिपोर्ट में इसे पॉजिटिल कमद बताया है और कहा गया कि वैल्यू बढ़ाने में ये कदम सहायक होगा. रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट पर ध्यान से पोर्टफोलियो में सुधार हो सकता है.

कंपनी के फाइनेंशियल्स की बात करें तो वित्त वर्ष 2024 से 2026 तक इसकी बिक्री 114.9 अरब से बढ़कर 168 अरब हो सकती है. EBITDA 53.8 अरब से बढ़कर 88 अरब हो सकता है. प्रॉफिट 17.2 अरब से बढ़कर 33.7 अरब हो सकता है. EPS 10.5 से बढ़कर 19.3 हो सकता है.  

KEI Industries  

मोतीलाल ओसवाल ने KEI स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. इसका CMP 4,343 रुपये है और टारगेट प्राइस 5,150 रुपये दिया गया है. इसके 19 फीसदी रिटर्न देने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- लिस्टिंग के बाद 90 फीसदी चढ़ गया शेयर, रिजल्ट शानदार, कुछ हफ्ते पहले आया था IPO  

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को कई फैक्टर्स से फायदा मिल सकता है. जैसे, केबल और वायर सेक्टर में अपनी क्षमता का विस्तार करना, मजबूत बाजार उपस्थिति और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान देना, केबल इंडस्ट्री में लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावनाओं का फायदा भी कंपनी को मिल सकता है.  

कंपनी के फाइनेंशियल्स की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 से 2027 तक इसकी बिक्री 94.3 अरब से बढ़कर 128.3 अरब हो सकती है. EBITDA 9.7 अरब से 15 अरब हो सकता है. प्रॉफिट 6.9 अरब से बढ़कर 10.2 अरब हो सकता है. EPS 72.2 से बढ़कर 107.9 हो सकता है.

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.