मोतीलाल ओसवाल का 2025 के लिए ये है पसंदीदा स्टॉक, जानें टारगेट प्राइस और रिटर्न्स

भारतीय शेयर बाजार ने 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन 2025 में सतर्कता के साथ निवेश करना चाहिए. मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में मेट्रो ब्रांड्स एक अच्छा निवेश विकल्प हो सकता है. क्या है इसका टारगेट प्राइस और अनुमानित रिटर्न?

मोतीलाल ओसवाल ने लगाया इस स्टॉक पर दांव Image Credit: Freepik

साल 2024 के अंत तक शेयर बाजारों ने एक बढ़िया उपलब्धि हासिल की है, लगातार नौ साल तक पॉजिटिव रिटर्न दिया है. हालांकि चुनौतियां थीं, भारत का मार्केट कैप 5.2 लाख अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है, जो वैश्विक मार्केट कैप का 4.2% है. बाजार पर किन फैक्टर्स ने असर डाला, साल 2025 के लिए मोतीलाल ओसवाल का कौन सा स्टॉक टॉप पिक है चलिए जानते हैं.

अस्थिरता और विदेशी निवेश

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बिकवाली का रुख अपनाया, जिससे बाजार में अस्थिरता बढ़ी है. लेकिन घरेलू निवेशकों ने बाजार को स्थिर रखा. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगभग 63 अरब अमेरिकी डॉलर का रिकॉर्ड इनफ्लो दर्ज किया है, जबकि FII का योगदान लगभग स्थिर रहा.  

आर्थिक संकेतक

इस साल कॉर्पोरेट इनकम में गिरावट देखी गई, जो कि दुनिया भर में जारी अनिश्चितताओं, मिड और स्मॉल-कैप क्षेत्रों में हाई वैल्यूएशन, और महंगाई के दबाव के कारण हुई है. वित्तीय वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 5.4% तक गिर गई, जो FY24 में 8.2% थी.  

कैसा होगा 2025?

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट बताती है कि 2025 में सतर्कता के साथ निवेश करना चाहिए बल्कि रिटर्न की उम्मीद भी रखें. सरकार के खर्च में वृद्धि और ग्रामीण आय में सुधार से उम्मीदें हैं. हालांकि, वैश्विक व्यापार में अस्थिरता और महंगाई ब्याज दरों में कटौती को प्रभावित कर सकती है.  

यह भी पढ़ें- कमल उगाकर 20 लाख रुपये कमा रहा ये किसान, ऐसे बदली किस्मत

2025 के लिए सबसे पसंदीदा स्टॉक: Metro Brands  

मोतीलाल ओसवाल ने मेट्रो ब्रांड्स को 2025 के लिए एक प्रमुख निवेश विकल्प के रूप में बताया है.  

रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में स्टॉक का प्रदर्शन कमजोर रहा, लेकिन 2025 में इसके वापस उछलने की उम्मीद है. इसका टारगेट प्राइस 1,460 रुपये है, जो लगभग 20% की संभावित बढ़त को दर्शाता है.  

वित्त वर्ष 2025 में मेट्रो ब्रांड्स की बिक्री 25.3 अरब रुपये तक पहुंचने और EBITDA मार्जिन लगभग 29.4% रहने की संभावना है. FY24 में हुए मुनाफे में मामूली गिरावट के बाद कंपनी के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. यहां सिर्फ स्टॉक से जुड़ी जानकारी दी गई है.