बड़ा ऑर्डर मिलते ही गोली की रफ्तार से भागा ये शेयर, एक दिन में 9% तक उछला, निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग की दिग्गज कंपनी MTAR Technologies के शेयर में 20 दिसंबर को जबरदस्त उछाल देखने को मिला, इससे निवेशकों को चांदी हो गई. तो किस वजह से आई स्टॉक में तेजी, यहां जानें वजह.
MTAR Technologies Share: शेयर बाजार में भले ही उतार-चढ़ाव का दौर जारी हो, लेकिन इस वोलैटिलिटी के बीच भी एक शेयर जबदरस्त परफॉर्म कर रहा है. जिसका नाम एमटीएआर टेक्नोलॉजीज है. इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग की इस दिग्गज कंपनी के शेयर में 20 दिसंबर यानी आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इसमें एक दिन में अभी तक 9 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला. शुक्रवार को बीएसई पर एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के शेयर 9.22 प्रतिशत बढ़कर 1,777.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए. ऐसे में इसमें निवेश करने वालों को तगड़ा मुनाफा हुआ.
ग्रीन एनर्जी, डिफेंस एंड एयरोस्पेस समेत कई सेक्टर के लिए काम करने वाली इस कंपनी के शेयरों में आई इस तेजी की वजह इसे एक बड़े ऑर्डर का मिलना है. MTAR Technologies को क्लीन एनर्जी और एयरोस्पेस क्षेत्रों में विभिन्न उत्पादों की आपूर्ति के लिए 226 करोड़ रुपये के चार ऑर्डर मिले है. कंपनी ने यह जानकारी स्टॉक फाइलिंग में दी. कंपनी का कहना है कि ये ऑर्डर अक्टूबर 2025 से अप्रैल 2026 की समयसीमा के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे.
कहां से मिलें ऑर्डर?
एमटीएआर टेक्नोलॉजीज को ब्लूम एनर्जी कॉरपोरेशन जैसे अपने मौजूदा अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से 190.90 करोड़ रुपये की डील मिली, जबकि राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स से 7.99 करोड़ रुपये का ऑर्डर और आईएमआई सिस्टम्स से 11.74 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. इसके अलावा, इसने एक नए अंतरराष्ट्रीय ग्राहक आईएआई लिमिटेड से 15.31 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी हासिल किया है, जिसमें एविशन सेक्टर में मिशन क्रिटिकल असेंबलियों की आपूर्ति की जाएगी. इसके लिए 15 साल से अधिक समय के लिए समझौता किया गया है.
कैसी है वित्तीय स्थिति?
MTAR Technologies का वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू 190.2 करोड़ रुपये रहा, जो Q2FY24 में 166.8 करोड़ रुपये से 14 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि को दर्शाता है. कंपनी का एबिटा 36.8 करोड़ रुपये तक पहुच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 36.1 करोड़ रुपये की तुलना में 2 प्रतिशत ज्यादा है. हालांकि पीएटी में 8.2 प्रतिशत की गिरावट आई है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 5,398.62 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें: आज से खुला इस फार्मा कंपनी का IPO, दांव लगाने का मौका, जानें GMP क्या दे रहा संकेत
क्या करती है कंपनी?
MTAR Technologies परमाणु, एयरोस्पेस और रक्षा जैसे क्षेत्रों के लिए भारी उपकरण और मशीनों के निर्माण में मदद करती है. यह वन-स्टॉप सॉल्यूशन देता है, जिसमें डिज़ाइन, सटीक मशीनिंग, असेंबली, परीक्षण, गुणवत्ता नियंत्रण, विशेष निर्माण, ब्रेज़िंग, हीट ट्रीटमेंट शामिल हैं.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय लें.