कर्ज में डूबी MTNL की चमकी किस्मत, 18% उछले शेयर, जानें किस वजह से आई तेजी
सरकारी कंपनी एमटीएनएल के शेयरों में 13 मार्च को बंपर तेजी देखने को मिली. ये 18 फीसदी तक चढ़ गए. कर्ज में डूबी कंपनी पर अचानक निवेशकों का भरोसा जगा है. तो किन कारणों से स्टॉक में आया उछाल, कहां पहुंचे शेयर के भाव, यहां चेक करें पूरी डिटेल.

MTNL Share Price: कर्ज के जाल में उलझी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) की किस्मत होली आते ही चमक उठी. इसके शेयरों में 13 मार्च यानी गुरुवर को बंपर उछाल देखने को मिला. एमटीएनएल के शेयर गुरुवार को 18% तक उछलकर अपने इंट्रा डे हाई ₹51.18 तक पहुंच गया. सुबह 11:40 बजे तक इसके शेयर 12.67% की बढ़त के साथ 48.72 रुपये पर कारोबार कर रहा था. तो आखिर किस वजह से शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे.
कंपनी ने की कमाई
MTNL के शेयरों में आई शानदार तेजी की वजह कंपनी के प्रॉपर्टी बेचकर कमाई करने के बाद देखने को मिली. लोकसभा में संचार राज्य मंत्री पेम्मासानी चंद्र शेखर की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक MTNL ने अपनी जमीन और इमारतों को बेचकर ₹2,134.61 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसके अलावा टावर और फाइबर जैसी चीजों से भी एमटीएनएल ने ₹258.25 करोड़ कमाए हैं. कर्ज में डूबी इस सरकारी कंपनी की कमाई होने से निवेशकों का इस पर भरोसा जगा है, जिसका असर बुधवार को इसके शेयरों में देखने को मिला.
प्राइवेटाइजेशन की बात से इंकार
घाटे में चल रही MTNL को बेचे जाने की भी बात पहले सामने आ रही थी, जिसकी वजह से भी निवेशकों का भरोसा इस पर डगमगा गया था, लेकिन सरकार की ओर से इस दिशा में अपना रुख साफ किया है. सरकार ने संकेत दिया कि वो एमटीएनएल के प्राइवेटाइजेशन के मूड में नहीं है, वो इस पर विचार नहीं कर रही है. सरकार की इस बात से इंवेस्टरों की आस जगी है. इससे 13 मार्च को एमटीएनएल के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.
कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन?
टेक्निकल नजरिए से देखें तो MTNL के शेयर अपने 5, 10, 20 और 30 दिन के एवरेज मूविंग प्राइस से ऊपर ट्रेड कर रहा है, हालांकि ये 50, 100, 150 और 200 दिन के औसत से नीचे है. इसका RSI 59.14 है. आज शेयर 18% की बढ़त के साथ 50 रुपये से ज्यादा पर पहुंच गया था, हालांकि, ये अपने पुराने पीक प्राइस ₹101.93 से आधा हो चुका है.
कितना था कर्ज?
MTNL लंबे समय से कर्ज में डूबी हुई है, जिसे अक्टूबर 2024 में ज्यादातर सरकारी बैंकों ने नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) घोषित कर दिया था. CNBC-TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त तक बैंकों का MTNL पर ₹7,925 करोड़ रुपये का कर्ज था और कुल बकाया करीब ₹32,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था, जिसमें छोटे-बड़े सभी कर्ज शामिल थे.
यह भी पढ़ें: PSU कंपनी का शेयरहोल्डर्स को तोहफा, चौथी बार बांटेगी डिविडेंड, हर शेयर पर होगा 3.50 रुपये का फायदा
घाटे में नहीं हुआ सुधार
FY25 की तीसरी तिमाही में MTNL को ₹836 करोड़ का घाटा हुआ, जो पिछले साल के ₹839 करोड़ के घाटे से थोड़ा कम है. कंपनी की कमाई भी 11.6% घटकर ₹170 करोड़ रह गई, जो पिछले साल ₹192.2 करोड़ थी. वहीं EBITDA लॉस भी बढ़कर ₹128.1 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹125.7 करोड़ था.
Latest Stories

होली से पहले लाल हुआ बाजार, सेंसेक्स 200 अंक टूटकर 74 हजार से नीचे आया, निफ्टी भी 22,500 से नीचे बंद

बाजार में भारी गिरावट के बावजूद ये 4 स्टॉक्स लगातार बना रहे हैं नया इतिहास, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं?

डेटा सेंटर इंडस्ट्री में 2.3 लाख करोड़ के निवेश से बदलेगा बाजार, इन स्टॉक्स पर रखें नजर
