दो दर्जन सरकारी कंपनियों के शेयरों का बुरा हाल, गिरावट ऐसी कि कीमत हो गई आधी!

इस गिरावट के बीच कई पॉपुलर शेयर, जो ज्यादातर रिटेल निवेशकों के पोर्टफोलियो में शामिल हैं उनमें भारी गिरावट आई है. कई स्टॉक ऐसे हैं, जो अपने 52 वीक के हाई 50 फीसदी से अधिक गिरे हैं.

इन सरकारी कंपनियों के शेयरों में आई है भारी गिरावट. Image Credit: Getty image

भारतीय स्टॉक मार्केट के दोनों ही इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी इस साल सितंबर तक 18-20 फीसदी के मजबूत रिटर्न के साथ तेजी से ऊपर की तरफ बढ़ रहे थे. लेकिन फिर बाजार ने ऐसा यू-टर्न लिया कि अपने हाल के हाई लेवल से 10 फीसदी तक टूट गया. इस गिरावट के बाद मार्केट करेक्शन मोड में आ गया है.

क्यों आई गिरावट?

दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद भारतीय कंपनियों की आय में गिरावट, चीन जैसे अन्य बाजारों की तुलना में भारत के हाई वैल्यूएशन और अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत के बीच विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली ने स्टॉक मार्केट को झकझोर दिया. इस गिरावट के बीच कई पॉपुलर शेयर, जो ज्यादातर रिटेल निवेशकों के पोर्टफोलियो में शामिल हैं उनमें भारी गिरावट आई है. कई स्टॉक ऐसे हैं, जो अपने 52 वीक के हाई 50 फीसदी से अधिक गिरे हैं.

रिकॉर्ड गिरावट

सेंसेक्स 29 सितंबर के अपने रिकॉर्ड हाई लेवल 85,978.25 से 8,553.44 अंक या लगभग 10 फीसदी टूट चुका है. दूसरी ओर निफ्टी 27 सितंबर को अपने एक साल के हाई लेवल 26,277.35 से 2,744 अंक या 10.44 फीसदी गिर चुका है. बाजार की गिरावट ने अपने साथ करीब दो दर्ज सरकारी कंपनियों के शेयरों को झकझोर कर रख दिया है.

इन पॉपुलर शेयरों में आई है भारी गिरावट

स्टॉक52वीक से गिरावटमौजूदा प्राइस
MTNL56.40%44.33
Cochin Shipyard Ltd56.00%1319.9
Chennai Petroleum54.60%574.5
Garden Reach Shipbuilders50.40%1,418.00
MSTC50.00%578.2
MOIL49.50%297
MRPL48.40%148.8
SCI45.80%208.34
New India Assurance Co.45.80%176.5
Tourism Finance45.50%145.88
Ircon International45.50%192
Bharat Dynamics Ltd44.90%990
Andrew Yule44.80%38.03
SCILAL Share43.10%62.3
HUDCO42.90%202
MMTC Share42.80%75.73
UCO Bank41.60%41.45
Mishra Dhatu Nigam41.50%322
State Trading Corporation41.20%148.1
Indian Overseas Bank40.80%49.52
Dredging Corporation40.80%862.7
Engineers India Ltd40.70%180.27
NMDC Steel40.50%44.05
BEML Land Assets40.50%225