इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पांच साल में दिया 5,000 फीसदी रिटर्न, निवेशकों की हो गई बल्ले बल्ले

एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी ने शुक्रवार को एक ऐलान किया जिसके बाद वह फिर से चर्चा में बनी हुई है.

कंपनी के शेयरों ने पांच सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया Image Credit: Money9 Live

भारतीय शेयर बाजार में कुछ शेयरों का नाम उन मल्टीबैगर स्टॉक्स में शामिल है, जिन्होंने पोस्ट-कोविड रिबाउंड के बाद निवेशकों को शानदार रिटर्न दिए हैं. आज हम जिस स्मॉल-कैप NBFC स्टॉक की बात कर रहे हैं उसने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को 5,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. हालांकि, सोमवार को बाजार खुलने पर यह स्टॉक निवेशकों के फोकस में रहेगा क्योंकि कंपनी ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) के जरिए फंड जुटाने का ऐलान किया है. यह कंपनी Mufin Green Finance है.

फंड रेजिंग की घोषणा

शुक्रवार को कंपनी ने शेयर बाजार को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि उसके बोर्ड ने फंड रेजिंग की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने कहा, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड की समिति की बैठक में 15 करोड़ रुपये तक की राशि के लिए रेटेड, अनलिस्टेड, सिक्योर्ड, सीनियर, रिडीमेबल, टैक्सेबल, ट्रांसफरेबल, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दी गई है. यह फंड रेजिंग प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर होगी, जो संबंधित कानूनों और नियामकीय प्राधिकरणों की स्वीकृति के अधीन है.”

शेयर प्राइस में तेजी

इस घोषणा के बाद शुक्रवार को मुफिन ग्रीन फाइनेंस का शेयर 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ. ट्रेडिंग के दौरान यह 125 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंचा और अपने निचले स्तर से 3.5% की तेजी दिखाई.

लंबी अवधि में जबरदस्त रिटर्न

मुफिन ग्रीन फाइनेंस ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को 5,000% से अधिक का रिटर्न दिया है. 2019 में 2.40 रुपये के स्तर पर ट्रेड होने वाला यह स्टॉक अब 124.05 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच चुका है. हालांकि, 2024 में यह स्टॉक बेस-बिल्डिंग मोड में रहा लेकिन लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह एक वेल्थ क्रिएटर साबित हुआ है.

यह मल्टीबैगर स्टॉक एनएसई और बीएसई दोनों पर उपलब्ध है. शुक्रवार को एनएसई पर इसकी ट्रेडिंग वॉल्यूम 1,11,651 रही.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.