Multibagger: सालभर में 721% का रिटर्न, शॉर्ट टर्म में फिर डबल डिजिट अपसाइड टार्गेट हिट करने को तैयार!

रिटेल सेक्टर में फिलहाल देश की सबसे तेजी से उभरती कंपनियों में शामिल वी2 रिटेल (वीआरईएल) के स्टॉक ने पिछले एक साल में 700% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. फिलहाल, कंपनी का शेयर अपने ऑल टाइम और 52 वीक हाई से करीब 5% नीचे ट्रेड कर रहा है. नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक शॉर्ट टर्म में यह अच्छा रिटर्न दे सकता है.

इन शेयरो पर आई ब्रोकरेज की राय Image Credit: TV9 Bharatvarsh

रिटेल सेक्टर में तेजी से पैर पसार रही V2 रिटेल यानी वीईआरएल ने YoY यानी साल-दर-साल आधार पर 380 करोड़ रुपये के साथ 64% से ज्यादा की रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की है. नुवामा ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक इस स्टॉक से शॉर्ट टर्म में 30% अपसाइड टार्गेट हिट करने की उम्मीद की जा सकती है. फिलहाल, कंपनी का शेयर अपने ऑल टाइम हाई 1,430.00 रुपये से 5.15% नीचे है. इस तरह मार्केट करेक्शन के इस दौर में अच्छे शॉर्ट टर्म रिटर्न के लिए यह निवेश का अच्छा मौका दे रहा है. नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत में रिटेल सेक्टर में बड़े बदलाव हो रहे हैंं.अब कंज्यूमर बहुत चूजी और महत्वाकांक्षी हो गए हैं. इसकी वजह से बेहतर शॉपिंग अनुभव, फैशनेबल उत्पाद, बेहतर मूल्य के लिहाज से प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है. इस क्षेत्र में वीईआरएल तेजी से उभर रही है.

सेक्टर की कंपनियों से बेहतर प्रदर्शन

नुवामा की रिपोर्ट में बताया गया है कि मजबूत मांग की वजह से कंपनी अगली कुछ तिमाहियों में जबरदस्त रिटर्न देने को तैयार नजर आ रही है. एक साल में कंपनी के शेयर की कीमत में 700% से ज्यादा का उछाल आया है, जो इस सेक्टर की ग्रोथ से कई गुना ज्यादा है. शुक्रवार को वी2 रिटेल का शेयर एनएसई पर 1,390 रुपये खुला, इंट्राडे में 1,430 रुपये का ऑल टाइम हाई क्रिएट किया और 1,308.70 का लो भी बनाया. इस तरह शेयर में ट्रेडिंग के लिहाज से ऊपर और नीचे दोनों तरफ गुंजाइश नजर आती है.

इंडिकेटर बता रहे अपसाइड ट्रैंड

V2 रिटेल के शेयर की कीमत लगातार ऊपर जा रही है. फिलहाल, शेयर डेली मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा मोमेंटम ऑसिलेटर बताते हैं कि स्टॉक में अभी अपसाइड के लिए नए टार्गेट हिट करने के लिहाज से काफी दम बाकी है. ऐसे में 1,230 पर स्टॉप लॉस के साथ मौजूदा कीमत पर इसे शॉर्ट टर्म में 30% तक के गेन के लिए उठाया जा सकता है.

बढ़ रहा ग्राहकों का आधार

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने मौजूदा वित्तवर्ष की पहली छमाही में 12 नए स्टोर खोले हैं. इन स्टोर का प्रदर्शन दिन-ब-दिन बेहतर हो रहा है. कंपनी का लक्ष्य मौजूदा वित्त वर्ष में स्टोर की संख्या बढ़ाकर 60 करना है. मोटे तौर पर कंपनी सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) यानी एक ही स्टोर से सामान बिकने के लिहाज से भी मजबूत बनी हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने नए स्टोर खोलने के लक्ष्य को 45 यानी 15% से बढ़ाकर 50 यानी 20% कर दिया है. इसके अलावा कंपनी की सेल्स 1,800 करोड़ तक पहुंच सकती है. इस तरह मौजूदा वित्त वर्ष में राजस्व 49% के CAGR से बढ़ सकता है.

टेक्निकल वैल्यूएशन

वी2 रिटेल ने अगले तीन से चार वर्षों में बिक्री के लिए 30-40% के CAGR का लक्ष्य रखा है. अगर कंपनी अपने इस टार्गेट को हिट करने में कामयाब रहती है, तो इसके मार्जिन बढ़ेंगे. इसके साथ ही कंपनी का लक्ष्य 20% का RoE बनाए रखना है नए स्टोर के विस्तार और प्रति वर्ग फुट राजस्व में वृद्धि से राजस्व और EBITDA में भी वृद्धि की उम्मीद है.

खरीदें या नहीं

नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी के एग्रेसिव और प्रॉफिटेबल विकास के चलते टार्गेट को रिवाइज किया है. अब नुवामा कंपनी के शेयर को 1,754 की टार्गेट प्राइस के लिए मजबूरी से खरीदेने की राय रखती है.

डिस्क्लेमर : मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.