छोटे निवेश से बड़ा मुनाफा, इस IPO ने निवेशकों को बनाया गुलजार! कुछ महीने पहले हुआ स्टॉक स्प्लिट

बाजार में आए दिन IPO आते रहते हैं. उनमें से कुछ मालमाल तो कुछ कंगाल बनाते हैं लेकिन आज आपको एक ऐसे IPO के बारे में बताएंगे जिसने लिस्ट होने के बाद निवेशकों के पैसे को 7 गुना तक कर दिया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Cellecor Gadgets Image Credit: AI

आपने मल्टीबैगर शेयर के बारे में सुना होगा लेकिन आज आपको एक ऐसे मल्टीबैगर IPO के बारे में बताएंगे जिसने लिस्ट होने के बाद निवेशकों को जमकर मुनाफा दिया है. इस IPO का नाम Cellecor Gadgets है. सितंबर 2023 में इस कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुए थे. जिसके बाद से अब तक इसने निवेशकों का पैसा कई गुना बढ़ा दिया है. जिन लोगों ने कंपनी के IPO के समय 1 लाख का निवेश किया था, उनका निवेश अब बढ़कर 6,65,000 हो गया है. आइए आपको इस शेयर के बारे में विस्तार से बताते हैं.

कंपनी ने किया था स्टॉक स्प्लिट

Cellecor Gadgets ने अपने शेयरों का 1:10 स्टॉक स्प्लिट किया. इसका मतलब यह है कि जिन निवेशकों के पास पहले 1 शेयर था. अब उनके पास 10 शेयर हो गए. पहले एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये थी, जिसे घटाकर 1 कर दिया गया. इस स्टॉक स्प्लिट का सीधा फायदा निवेशकों को हुआ. स्प्लिट के बाद इसके शेयरों का भाव 9 रुपये के करीब पहुंच गया जिसके बाद इसके शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई और 71.80 रुपये का ऑल टाइम हाई बना दिया.

एक साल पहले आया था IPO

यह IPO 15 सितंबर से 20 सितंबर 2023 को आम निवेशकों के लिए खुला था. जिसका प्राइस बैंड 87-92 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. Cellecor Gadgets का IPO एक बुक-बिल्ट इश्यू था, जिसमें कुल 50.77 करोड़ रुपये जुटाए गए. इस IPO में केवल नए शेयर जारी किए गए थे और कंपनी के प्रमोटर्स ने कोई शेयर बिक्री नहीं की थी. Cellecor Gadgets के शेयरों का लिस्टिंग अपर प्राइस बैंड 92 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था.

इसे भी पढ़ें-आज से खुल रहा यह IPO, निवेशकों को मिल सकता है मोटा मुनाफा, GMP दमदार!

शेयर स्प्लिट का असर

कुछ महीने पहले कंपनी ने 9 अगस्त 2024 को अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट किया था. इसे 1:10 में स्प्लिट किया था. इसका अर्थ हुआ कि हर 1 शेयर के बदले निवेशकों को 10 शेयर मिले. जिसके बाद इसकी फेस वैल्यू 1 रुपये हो गई.

Cellecor Gadgets के शेयरों का भाव

बीते कारोबारी दिन Cellecor Gadgets के शेयर 1 फीसदी की गिरावट के साथ 61.20 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. कल के कारोबार में शेयर 64.95 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया था. हालांकि बाद इसमें गिरावट देखी गई. शेयर बीते एक हफ्ते में 2 फीसदी गिरा है. शेयर ने एक साल के रेंज में 15.04 रुपये का लो और 71.80 रुपये का हाई बनाया था.

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदारी नहीं होगा.