गिरते बाजार में भी रॉकेट बना ये मल्टीबैगर स्टॉक, 35 रुपये से 1800 के पार… मुकेश अंबानी ने लगाया है पैसा

एक शेयर है लोटस चॉकलेट, जिसने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. इस कंपनी में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने निवेश किया है और इसी सपोर्ट की वजह से कंपनी के शेयर तूफानी रफ्तार में भागे हैं.

लोटस चॉकलेट के शेयरों में लगातार तेजी. Image Credit: Getty image

शेयर बाजार में निवेश के लिए जरूरी है सही स्टॉक्स का चयन. अगर आपने सही स्टॉक पर दांव लगा दिया तो फिर आप मालामाल बन सकते हैं और अगर दांव गलत बैठ गया तो फिर नुकसान ही नुकसान. कई बार निवेशक रिस्क लेकर दांव खेल देते हैं और स्टॉक चल निकलता और फिर वो जोरदार मुनाफा कमाते हैं. ऐसा ही एक शेयर है लोटस चॉकलेट, जिसने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. इस कंपनी में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने निवेश किया है और इसी सपोर्ट की वजह से कंपनी के शेयर तूफानी रफ्तार में भागे हैं.

5 हजार फीसदी से अधिक की तेजी

कंपनी के शेयर सितंबर 2021 में 35 रुपये पर थे. इस प्राइस लेवल से 5,062 फीसदी बढ़कर यह शेयर 1,807 रुपये के लेवल तक पहुंच गया है. पिछले चार महीनों में शेयर में 404 फीसदी की उछाल के साथ यह बढ़त दर्ज की गई है.लोटस कंपनी के शेयरों में तेजी तब शुरू हुई जब रिलायंस रिटेल वेंचर्स (RRVL) की FMCG ब्रॉन्च रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) ने मार्च 2023 में 74 करोड़ रुपये के कुल मूल्य पर कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी आरआरवीएल, रिलायंस समूह के तहत सभी रिटेल कारोबार के लिए होल्डिंग कंपनी के रूप में कार्य करती है.

चुनिंदा कंपनियों में से एक

लोटस चॉकलेट भारत की बेहतरीन चॉकलेट, कोको प्रोडक्ट और कोको डेरिवेटिव बनाने वाली चुनिंदा कंपनियों में से एक है. इसके उत्पाद स्थानीय बेकरी से लेकर मल्टीनेशनल कंपनियों तक, देश भर में चॉकलेट निर्माताओं और चॉकलेट उपयोगकर्ताओं को सप्लाई किए जाते हैं.

गिरावट के बीच रॉकेट बना शेयर

सोमवार को जब शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिल रही थी, तब लोटस चॉकलेट के शेयरों में जोरदार तेजी थी. कंपनी के शेयर 4.97 फीसदी की तेजी के साथ 1,806.60 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा समर्थित लोटस चॉकलेट कंपनी के शेयरों में सितंबर 2021 से 5,062 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. चॉकलेट बाजार में बढ़ोतरी की उम्मीद के साथ, कंपनी B2B और B2C दोनों चैनलों पर ध्यान केंद्रित कर रही है.