1 लाख का निवेश बना 1.68 करोड़, 4 रुपये के शेयर ने किया गजब का कमाल

पिछले पांच साल में प्रवेग के शेयर की कीमत 4.34 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 730 रुपये प्रति शेयर हो गई है. इस दौरान स्टॉक ने अपने निवेशकों को 15,700 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

मल्टीबैगर स्टॉक. Image Credit: Getty image

स्टॉक मार्केट के जानकार अक्सर कहते हैं कि शेयर मार्केट से पैसा कमाना है, तो लॉन्ग टर्म निवेश की तरफ ध्यान दें. हालांकि, शॉर्ट में भी कई शेयर बंपर कमाई करा देते हैं. लेकिन लॉन्ग टर्म में शेयरों में जोरदार पैसा बनता है. पांच साल में एक स्टॉक ने एक लाख को एक करोड़ में बदल दिया है. प्रवेग शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले पांच साल में प्रवेग के शेयर की कीमत 4.34 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 730 रुपये प्रति शेयर हो गई है. इस दौरान स्टॉक ने अपने निवेशकों को 15,700 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.

अगर किसी ने पांच साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये निवेश किए होते, तो आज वो राशि 1.68 करोड़ रुपये में तब्दील हो गई होती. यानी निवेशक को मल्टीबैगर रिटर्न मिला था.

स्टॉक बेस बिल्डिंग मोड स्टॉक

पिछले एक साल से यह मल्टीबैगर स्टॉक बेस बिल्डिंग मोड में बना हुआ है. मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने एक महीने में शून्य रिटर्न दिया, जबकि पिछले छह महीनों में इस स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक में करीब 16 फीसदी की गिरावट आई थी. YTD में प्रवेग के शेयर की कीमत में लगभग 8 फीसदी की गिरावट आई है. 2024 में इस निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद, प्रवेग के शेयर लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए बंपर कमाई वाले साबित हुए हैं. एक साल में, इस भारतीय मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने निवेशकों को 6 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है.

पांच साल में बंपर तेजी

पिछले तीन सालों में प्रवेग के शेयर की कीमत 5.25 गुना बढ़कर 139 से 730 रुपये हो गई है. इसी तरह पिछले पांच सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 4.34 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 730 रुपये प्रति शेयर हो गई. यानी स्टॉक में 15,700 फीसदी की तेजी आई है.

एक लाख का निवेश बना 1.68 करोड़

प्रवेग के शेयर प्राइस हिस्ट्री को देखें, तो अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसके 1 लाख की कीमत 5.25 लाख हो गई होती. हालांकि, अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता और स्टॉक को होल्ड किया होता, तो 1 लाख की कुल कीमत 1.68 करोड़ रुपये हो गई होती.

डिसक्‍लेमर: Money9Live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.