एक एग्रीमेंट पर शेयर रॉकेट, निवेशकों में खरीदने की होड़, 5 साल में 3,000 फीसदी का दे चुका मुनाफा

इस शेयर ने बीते एक हफ्ते में 16 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. बीते एक साल में 73 फीसदी वहीं 5 साल में शेयर ने 3,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर इसका 52 वीक रेंज देखें तो इसने 131.60 रुपये का लो और 253.40 रुपये का हाई लगाया था. आइए आपको इस शेयर के बारे में बताते हैं.

Godawari Power & Ispat. Image Credit: Getty Images

आज, गुरुवार को बाजार में बिकवाली देखी जा रही है. इससे इतर Godawari Power के शेयर तहलका मचा रहे हैं. शेयर में आज 8 फीसदी तक की तेजी देखी गई. हालांकि बाद में मुनाफावसूली देखी गई. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 17 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. मार्च 2020 में इसे 6 रुपये के आस-पास कारोबार करते देखा गया था. आइए आपको इस शेयर और इस तेजी के पीछे की वजह बताते हैं.

Godawari Power और Gail के बीच हुआ एग्रीमेंट

Godawari Power & Ispat Ltd ने बताया कि कंपनी का गेल इंडिया से RLNG (रीगैसिफाइड लिक्विफाइड नेचुरल गैस) की सप्लाई के लिए एग्रीमेंट हुआ है जो 7 साल के लिए है. कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है.

क्या करती है कंपनी?

गोदावरी पावर एंड इस्पात को वर्ष 1999 में कैप्टिव पावर जेनेरेशन वाले इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट को डेवलप करने के लिए चालू किया गया था. यह स्टील इंडस्ट्री की कंपनी है. जिसे माइल्ड स्टील वायर बनाने में अव्‍वल है. इसका तिमाही रिजल्ट देखें तो सितंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर इसका शुद्ध मुनाफा 38.1 फीसदी गिरकर 159.1 करोड़ रुपये पर आ गया और रेवेन्यू भी 1.8 फीसदी फिसलकर 1267.6 करोड़ रुपये पर आ गया है.

इसे भी पढ़ें- 5 साल में दिया 2,400 फीसदी का बंपर रिटर्न, अब मिला नया ऑर्डर, शेयरों में फिर लगा अपर सर्किट

Godawari Power & Ispat Ltd के शेयरों का प्रदर्शन

Godawari Power & Ispat Ltd के शेयर गुरुवार, 1 बजकर 22 मिनट पर 237.39 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे. शेयर ने बीते एक हफ्ते में 16 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. बीते एक साल में 73 फीसदी वहीं 5 साल में शेयर ने 3,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर इसका 52 वीक रेंज देखें तो इसने 131.60 रुपये का लो और 253.40 रुपये का हाई लगाया था. मार्च 2020 में इसे 6 रुपये के आस-पास कारोबार करते देखा गया था. जिसके बाद इसने ताबड़तोड़ रैली की है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.