ये 3 स्टॉक कर सकते हैं कमाल, दमदार ऑर्डर बुक, स्मार्ट मीटर का है कारोबार

आज आपको 3 ऐसे स्मार्ट मीटर स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं. जिनका ऑर्डर बुक दमदार है. ये कंपनियां न केवल एनर्जी मैनेजजमेंट को बेहतर बना रही है, बल्कि उपभोक्ताओं और पावर कंपनियों के लिए लागत बेहतर सॉल्यूशन मुहैया कर रही है. आइए इन्हें एक-एक कर जानते हैं.

Smart Meter Stocks Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Smart Meter Stocks: भारत में स्मार्ट मीटर सेक्टर इस समय जबरदस्त उछाल पर है. इसके पीछे का कारण भारतीय सरकार द्वारा ऊर्जा एफिसिएंसी बढ़ावा देने के प्रयासों का नतीजा है. स्मार्ट मीटरिंग टेक्नोलॉजी न केवल एनर्जी मैनेजमेंट को बेहतर बना रही है, बल्कि उपभोक्ताओं और पावर कंपनियों के लिए लागत बेहतर सॉल्यूशन मुहैया कर रही है. इस क्षेत्र में Genus Power Infrastructures, HPL Electric and Power, और Adani Energy Solutions जैसी कंपनियां सबसे आगे हैं, जिनकी ज्वाइंट ऑर्डर बुक 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की है. आइए इन कंपनियों का जानते हैं.

Genus Power Infrastructures Limited

Genus Power Infrastructures स्मार्ट मीटरिंग टेक्नोलॉजी में अग्रणी कंपनी है.

मार्केट कैप: 11,959.78 करोड़ रुपये
शेयर प्राइस: 393.60 रुपये
ऑर्डर बुक: 31,776 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024 तक)

कंपनी की ऑर्डर बुक भारत के स्मार्ट मीटर बाजार का 60 फीसदी कवर करती है. इसकी परियोजनाएं 8-10 साल की अवधि के लिए दी गई हैं. वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो Q2 FY25 में इसका रेवेन्यू 487 करोड़ रुपये रहा है. जो पिछले साल 259 करोड़ रुपये था. इसमें 88.03 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसी अवधि में नेट प्रॉफिट 49 करोड़ रुपये से बढ़कर 83 करोड़ रुपये हो गया है. जो 69.39 फीसदी की बढ़त है.

1992 में स्थापित इस कंपनी का फोकस बिजली, गैस और पानी के स्मार्ट मीटरिंग समाधान पर है. इसके साथ ही, यह पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स भी संभालती है.

इसे भी पढ़ें- आखिर क्या हुआ ऐसा कि टूट गया ये पावर स्टॉक, कभी होती थी Suzlon Energy से तुलना!

HPL Electric and Power Limited

HPL Electric and Power कम वोल्टेज इलेक्ट्रिकल उपकरणों के क्षेत्र में एक प्रमुख नाम है.

मार्केट कैप: 3,375.78 करोड़ रुपये
शेयर प्राइस: 525 रुपये
ऑर्डर बुक: 3,500 करोड़ रुपये (9 नवंबर, 2024 तक)

कंपनी का 95 फीसदी ऑर्डर बुक मीटरिंग सिस्टम्स और सर्विसेज से संबंधित है, जिसमें से 99 फीसदी योगदान स्मार्ट मीटर से है. कंपनी के रेवेन्यू में Q2 FY25 में 20.57 फीसदी की वृद्धि हुई, जो 350 करोड़ रुपये से बढ़कर 422 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान नेट प्रॉफिट 11 करोड़ रुपये से बढ़कर 22 करोड़ रुपये हो गया, जो 100 फीसदी की वृद्धि दिखाता है

1992 में स्थापित, सोनीपत स्थित यह कंपनी मीटरिंग सॉल्यूशंस, स्विचगियर्स, और केबल्स जैसे उत्पाद बनाती है.

Adani Energy Solutions Limited

Adani Energy Solutions, जो स्मार्ट एनर्जी सॉल्यूशंस में अग्रणी है, अपनी विस्तार योजनाओं के लिए जानी जाती है.

मार्केट कैप: 87,651.59 करोड़ रुपये
शेयर प्राइस: 729.65 रुपये
ऑर्डर बुक: 27,000 करोड़ रुपये

कंपनी ने महाराष्ट्र, बिहार, और आंध्र प्रदेश में स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट्स हासिल किए हैं. इसके रेवेन्यू में Q2 FY25 में 68.32 फीसदी की वृद्धि हुई, जो ₹3,674 करोड़ से बढ़कर 6,184 करोड़ रुपये हो गया. शुद्ध मुनाफा 284 करोड़ रुपये से बढ़कर 773 करोड़ रुपये हो गया, जो 172.18 फीसदी की वृद्धि दिखाता है.

2015 में स्थापित यह कंपनी 12,200 सर्किट किलोमीटर के पावर ट्रांसमिशन नेटवर्क का संचालन करने का काम करती है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.