9 महीने में 250 फीसदी का रिटर्न, अब मिला मुथैया मुरलीधरन की कंपनी से ऑर्डर, कुछ महीने पहले आया था IPO

ये उन SME स्टॉक्स में से एक है जिसने IPO के बाद निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. कंपनी मजबूत ऑर्डर बुक, अच्छी शुरुआत और नए प्रोजेक्ट्स से निवेशकों के रडार पर रह सकता है. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 29 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

मल्टीबैगर आईपीओ. Image Credit: Canva

Multibagger IPO: आज, आपको एक ऐसे IPO के बारे में बताने वाले हैं जो लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों ने निवेशकों के शानदार रिटर्न दिया है. इसका नाम Sathlokhar Synergys E&C Global Limited है. यह स्टॉक महज 9 महीने में अपने निवेशकों को 250 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दे चुका है. 11 अप्रैल के कारोबार में इसमें 11 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही थी. अभी ये शेयर अपने एक साल के हाई से 29 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

IPO की धमाकेदार शुरुआत

Sathlokhar Synergys का SME IPO 30 जुलाई से 2 अगस्त 2024 तक खुला था और इसका इश्यू प्राइस 140 रुपये प्रति शेयर था. यह IPO जबरदस्त हिट रहा और निवेशकों से 211 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था.

इसे भी पढ़ें- Supreme Industries के शेयर दे सकते हैं 24 फीसदी तक का रिटर्न, SMC Global Sec. ने बताई वजह

लिस्टिंग के बाद शानदार तेजी

शेयर की लिस्टिंग 6 अगस्त 2024 को हुई थी 260 रुपये पर, जो कि इश्यू प्राइस से 85.7 फीसदी ज्यादा था. लिस्टिंग के बाद शेयर ने तेजी पकड़ ली और 695.45 रुपये तक पहुंच गया, जो इसका ऑल टाइम हाई है. हालांकि कुछ समय बाद कंपनी के फाइनेंशियल प्रदर्शन में कमजोरी दिखी, जिससे शेयर में हल्की गिरावट देखने को मिली थी.

सोर्स-TradingView

हाल में मिला नया ऑर्डर और ऑर्डर बुक

हाल ही में कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है Ceylon Beverage Can Pvt. Ltd. से, जो श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन से जुड़ी कंपनी है. यह ऑर्डर 219.22 करोड़ रुपये का है. इसके अलावा कंपनी के पास 1,124.02 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है. इसे मार्च 2026 से पहले पूरा करना है. इससे आने वाले समय में कंपनी की कमाई मजबूत बनी रहने की उम्मीद है.

सोर्स-NSE

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.