इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 5 साल में दिया 6000 फीसदी रिटर्न, 10 हजार बन गए 6 लाख रुपये
Multibagger Stock: 1986 में शुरू हुई ये कंपनी प्लास्टिक प्रोसेसिंग मशीनरी और पोस्ट-एक्सट्रूजन इक्विपमेंट्स का निर्माण और बिक्री करती है. इसके प्रोडक्ट्स घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में सप्लाई होते हैं.
शेयर बाजार में निवेश करने वाले ऐसे शेयर्स की तलाश में रहते हैं जिसने रॉकेट की तेजी से रिटर्न दिया हो. जब से एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शेयर ने जबरदस्त रिटर्न दिया है तब से ऐसे शेयरों की तलाश बढ़ गई है. आज हम आपको ऐसा ही एक शेयर बताएंगे जिसने तगड़ा रिटर्न देकर सबको चौंकाया है. इसके शेयर की कीमत कभी 2 रुपये थी और आज यह 350 को पार कर गई है.
यहां बात हो रही है राजू इंजीनियर्स लिमिटेड के शेयर की जो शुक्रवार के ट्रेडिंग सत्र में 4.8 फीसदी की तेजी के साथ 366 रुपये पर पहुंच गया था. इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,487.3 करोड़ रुपये है.
6 हजार फीसदी रिटर्न
पिछले 5 सालों में राजू इंजीनियर्स के स्टॉक ने लगभग 6,031 फीसदी का रिटर्न दिया है. नवंबर 2019 में ये शेयर 5.31 रुपये पर था जो बढ़कर अब 365 पर पहुंच गया है. अगर किसी ने 5 साल पहले 10,000 रुपये भी लगाए होते तो वह निवेश आज लगभग 6.13 लाख रुपये का हो जाता. 5 हजार के निवेश पर 3 लाख रुपये मिल जाते.
पिछले 6 महीने में इस शेयर ने लगभग 175.7 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 1 साल में इसने करीब 338.3 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2024 में अब तक यह लगभग 250.2 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.
क्या करती है कंपनी और कैसा है प्रदर्शन?
1986 में शुरू हुई ये कंपनी प्लास्टिक प्रोसेसिंग मशीनरी और पोस्ट-एक्सट्रूजन इक्विपमेंट्स का निर्माण और बिक्री करती है. इसके प्रोडक्ट्स घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में सप्लाई होते हैं.
वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 53.5 करोड़ था जो अब बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 56.8 करोड़ हो गया है. इसी दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.4 करोड़ से बढ़कर 8 करोड़ हो गया है. यह 48.2 फीसदी की सालाना वृद्धि है.
कुल मिलाकर राजू इंजीनियर्स लिमिटेड ने शानदार वित्तीय और स्टॉक परफॉर्मेंस दिखाया है. मजबूत ऑर्डर बुक, प्रोडक्शन क्षमता और लगातार बढ़ती मांग इसके विकास में योगदान दे रहे हैं. लंबे समय के निवेशकों के लिए यह स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ है.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.