इस Multibagger Stock ने किया निवेशकों को मालामाल, 500 फीसदी से भी ज्यादा का दिया रिटर्न!
Multibaggar Stock: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों के पैसों को पांच गुना कर दिया है. वहीं इस कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजे भी अच्छे रहे, यही वजह है कि इस स्टॉक का प्रदर्शन बेहतर है. यहां जानें स्टॉक के बारे में...
शेयर बजार भले ही गिरावट पर हो लेकिन मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश करने वालों की खोजबीन जारी रहती है कि किस स्टॉक ने सालभर में या 4-5 साल में मालामाल किया है. कई बार मल्टीबैगर से कम समय में भी नवेशक अच्छा पैसा बना लेते हैं. यहां हम ऐसे ही एक मल्टीबैगर शेयर की बात करेंगे जिसने तगड़ा रिटर्न दिया है. अगर पिछले पांच सालों का डेटा निकालेंगे तो शेयर ने 500 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है.
20 हजार के किए 1,00,000
यहां बात हो रही है त्रिवेणी टर्बाइन लिमिटेड की, जिसने निवेशकों को पिछले पांच सालों में मालामाल किया है. पिछले गुरुवार को इसके शेयरों में 1.53 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 655.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 20,824 करोड़ रुपये हो गया है. स्टॉक का 52-वीक हाई 842.55 रुपये और 52-वीक लो 351.20 रुपये है. फिलहाल इसका भाव 654.40 है.
कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 60.12 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर पिछले पांच साल का आंकड़ा देखें तो कंपनी का शेयर 570.49 फीसदी उछला है. इसका मतलब अगर किसी ने पांच साल पहले 20 हजार रुपये भी लगाए होते तो वह 1,14,000 रुपये हो जाते. कंपनी 2011 में शेयर बाजार में उतरी थी तब इसका शेयर 37 रुपये का था जो आज बढ़कर 654 रुपये का हो गया है.
कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
इस कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं. इसी वजह से कंपनी के शेयर में तेजी बनी है. दूसरी तिमाही में EBITDA 47.4% बढ़कर 131 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 88.9 करोड़ रुपये था. कंपनी ने अब तक का सबसे अधिक तिमाही रेवेन्यू और EBITDA के साथ-साथ रिकॉर्ड क्लोजिंग ऑर्डर बुक दर्ज किया.
त्रिवेणी टर्बाइन के शेयरों का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 35 पर है, जो संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट जोन में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में है.