सर्किट-टू-सर्किट मुनाफा, 43 से 1,700 रुपये पार पहुंचा शेयर, अब टाटा एग्रो से मिलाया हाथ

इस शेयर ने बीते 3 महीने में 178 फीसदी का मुनाफा दिया है. वहीं, 6 महीने में 502 फीसदी का मुनाफा दिया है. एक साल में इसने 2,500 फीसदी का मुनाफा दिया है. लंबी अवधि यानी 6 साल में शेयर ने 6,800 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. आइए आपको इस शेयर के बार में विस्तार से बताते हैं.

शेयर बीते 3 महीने में 178 फीसदी का मुनाफा दिया है. Image Credit: freepik

Multibagger Stocks: बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच Bharat Global Developers Ltd (BGDL) के शेयर शुक्रवार, 13 दिसंबर को अपर सर्किट लगाते दिखे. 5 फीसदी की अपर सर्किट के साथ शेयर 1184 प्रति शेयर तक पहुंच गए. यह उछाल तब देखने को मिली. जब बाकी बाजार में भारी गिरावट थी. शेयर ने बीते बीते 3 महीने में 175 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आइए आप को इसके तेजी के पीछे की वजह बताते हैं.

1650 करोड़ रुपये का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट

Bharat Global Developers के शेयर में यह उछाल कंपनी की घोषणा के बाद आया कि उसकी सब्सिडियरी ने टाटा एग्रो एंड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ 1650 करोड़ रुपये का सालाना सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. इस करार के तहत, BGDL अगले 12 महीनों में टाटा एग्रो को प्रीमियम कृषि उत्पादों की आपूर्ति करेगा. जिसमें चाय की पत्तियां, कॉफी बीन्स, ऑर्गेनिक दालें, नारियल, मूंगफली, सरसों और तिल के बीज, साथ ही बादाम, काजू, जायफल और अखरोट जैसे प्रीमियम ड्राई फ्रूट्स शामिल हैं. साथ ही कंपनी ने कहा कि 1650 करोड़ रुपये का यह कॉन्ट्रैक्ट हमारी कार्यक्षमता और बाजार में विश्वसनीयता का प्रमाण है. यह कृषि क्षेत्र में हमारे विस्तार और राजस्व के विविधीकरण की दिशा में एक रणनीतिक कदम है. रिलायंस इंडस्ट्रीज और मैकेन इंडिया एग्रो जैसे बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स के साथ, हमारी ऑर्डर बुक अब ₹1500 करोड़ से अधिक हो गई है, जो हमारी तेज़ी से बढ़ने की क्षमता को दिखा रही है.

शेयर का प्रदर्शन

Bharat Global Developers शुक्रवार, ( 1 बजकर 05 मिनट पर ) 5 फीसदी की अपर सर्किट के साथ 1,184 रुपये पर पहुंच गया. शेयर बीते 3 महीने में 178 फीसदी का मुनाफा दिया है. वहीं, 6 महीने में 502 फीसदी का मुनाफा दिया है. एक साल में इसने 2,500 फीसदी का मुनाफा दिया है. लंबी अवधि यानी 6 साल में शेयर ने 6,800 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. एक साल के रेंज में 43.94 रुपये का लो और 1,702.95 का हाई लगाया था.

इसे भी पढ़ें- मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी को मिला डिफेंस मिनिस्ट्री से ऑर्डर, फंडामेंटल मस्त !

कंपनी का फंडामेंटल

Bharat Global Developers Ltd का मार्केट कैप आज की तारीख तक 11,413 करोड़ रुपये है. इसका पीई रेशियो 722.53 है. वहीं इसका अर्निंग पर शेयर ( EPS ) 1.56 है. रिटर्न ऑन इक्विटी 8.45 फीसदी है. फेस वैल्यू 10 रुपये पर शेयर है. वहीं इसका बुक वैल्यू 18.49 रुपये है. कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है. शेयर अपने बुक वैल्यू के 60 गुना भाव पर ट्रेड कर रहा है.

क्या करती है कंपनी?

कंपनी मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर गतिविधियों से जुड़े कारोबार करती है. साथ ही कंपनी कृषि, टेक्सटाइल, और कंज्यूमर गुड्स जैसे उद्योगों के लिए उत्पादों का स्रोत, आयात, और निर्यात करती है.

डिसक्‍लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.