भाव 100 रुपये से कम, अब होगा स्टॉक स्प्लिट, दे चुका है मल्टीबैगर रिटर्न

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने बीते 5 साल में 687 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. अब इसने अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला किया है. आइए आपको इस स्टॉक के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Blue Cloud Softech Solutions Limited. Image Credit: freepik

आज, आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं. इसका भाव 100 रुपये से कम है और जिसका स्टॉक स्प्लिट होने वाला है. शेयर, मंगलवार को 10 बजकर 40 मिनट पर 94.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था. जबकि बाजार में गिरावट का दबाव है. कुछ समय पहले ये शेयर 261 रुपये पर कारोबार कर रहा था. आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं.

1: 2 में होगा स्टॉक स्प्लिट

हैदराबाद की सॉफ्टवेयर कंपनी Blue Cloud Softech Solutions Limited ने अपने शेयरों का स्टॉक स्प्लिट करने का फैसला किया है. इसका अर्थ हुआ कि ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक के एक शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये थी, जिसे अब 1 रुपये के दो शेयरों में बांटा जाएगा. अगर किसी निवेशक के पास पहले 1 शेयर था, तो अब उसके पास 2 शेयर होंगे. कंपनी ने अपनी 30 दिसंबर 2024 को हुई बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी है.

मल्टीबैगर स्टॉक

शेयर का भाव मंगलवार को 10 बजकर 40 मिनट पर 94.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था. शेयर बीते एक साल में 59 फीसदी की रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल में इसने 687 फीसदी का बंपर मुनाफा दिया है. हालांकि बीते कुछ दिनों में इसमें गिरावट देखी जा रही है. पिछले एक महीने में इसमें 32 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है. एक साल के रेंज में इसने 46.08 रुपये का लो और 261 रुपये का हाई बनाया था.

इसे भी पढ़ें- आज से खुल रहा ये IPO, केमिकल का कारोबार, 11 से ज्यादा देशों में कंपनी की पहुंच

शेयर का फंडामेंटल

कंपनी का मार्केट कैप आज की तारीख तक 2,043 करोड़ रुपये है. इसका PE Ratio 99.63 है. इसका रिटर्न ऑन इक्विटी 25.03 फीसदी है. वहीं इसका बुक वैल्यू 3.75 रुपये है. मतलब हुआ कि शेयर अपने बुक वैल्यू के 37 गुना भाव पर कारोबार कर रहा है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है.

क्या करती है कंपनी ?

कंपनी एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी है. जो सॉफ्टवेयर डिज़ाइन और डेवलपमेंट, डेटा प्रोसेसिंग, क्लाउड माइग्रेशन, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, आईटी सॉल्यूशन्स जैसी सुविधाएं देती है.

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. यहां सिर्फ स्टॉक से जुड़ी जानकारी दी गई है.