Multibagger Stock: सिर्फ 6 रुपये के शेयर ने एक लाख के निवेश को बना दिया 2 करोड़, 50 हजार बना एक करोड़
Multibagger Stock: कभी सिर्फ 6 रुपये पर ट्रेड करने वाला स्टॉक आज 1300 रुपये के पार पहुंच गया है. इस स्टॉक ने शॉर्ट टर्म के साथ-साथ लॉन्ग टर्म में भी अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. हाल ही में कंपनी ने बोनस शेयर का ऐलान किया है.
Multibagger Stock: पिछले दो साल में 5872 फीसदी का जोरदार रिटर्न देने वाला मल्टीबैगर स्टॉक जल्द ही 1:5 बोनस इश्यू के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेगा. पिछले पांच साल में इस स्टॉक ने 20000 फीसदी से अधिक का बंपर रिटर्न दिया है. इस स्टॉक का नाम सीनिक एक्सपोर्ट्स (Ceenik Exports Share) है. आज भी शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ 1,394.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कभी ये शेयर मात्र 6 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन अब ये 1300 रुपये के पार है. सीनिक एक्सपोर्ट्स के शेयर ने शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म तक में अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है.
बोनस के लिए रिकॉर्ड डेट
अब कंपनी ने बोनस शेयर का ऐलान किया है. 3 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में चुना गया है. सीनिक एक्सपोर्ट्स ने रिकॉर्ड डेट पर 10 रुपये मूल्य के प्रत्येक 5 (पांच) फुली-पेडअप इक्विटी शेयरों के लिए 1:5 यानी 10/- रुपये मूल्य का 1 (एक) बोनस इक्विटी शेयर की घोषणा की है.
6 रुपये से पहुंचा 1300 पार
सीनिक एक्सपोर्ट्स लगभग पांच साल पहले यानी 14 जनवरी 2020 को 6.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था. आज ये स्टॉक 1,394 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 1431.45 रुपये है. इस स्टॉक में पांच साल में 21,527.91 फीसदी की तेजी आई है. एक साल में यह 1100 फीसदी से अधिक उछला है. पिछले छह महीने में यह स्टॉक 86 फीसदी चढ़ा है. इस स्मॉल कैप स्टॉक ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है. पिछले पांच दिनों में सीनिक एक्सपोर्ट्स के शेयरों में पिछले पांच दिनों में 12 फीसदी से अधिक उछला है.
एक लाख का निवेश बना दो करोड़
अगर किसी ने पांच साल पहले सीनिक एक्सपोर्ट्स के शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होता और होल्ड बनाए रखा होता, तो आज निवेश की राशि दो करोड़ रुपये से अधिक हो गई होती. यानी एक लाख का निवेश दो करोड़ रुपये में तब्दील हो गया होता. वहीं, 50 हजार रुपये की राशि एक करोड़ रुपये में तब्दील हो गई होती. सीनिक एक्सपोर्ट्स (इंडिया) लिमिटेड की स्थापना 1995 में एक मर्चेंट एक्सपोर्टर के रूप में की गई थी.
डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. यहां सिर्फ स्टॉक से जुड़ी जानकारी दी गई है.