112 रुपये से 1500 के पार पहुंचा ये स्टॉक, एक साल में 12 गुना हो गया निवेशकों का पैसा
कई ऐसे भी शेयर होते हैं, जो शॉर्ट टर्म में भी अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा दे जाते हैं. ऐसा ही एक शेयर है डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर. इस शेयर ने जोरदार रिटर्न दिया है और एक मल्टीबैगर स्टॉक के रूप में उभरा है.
Multibagger stock: शेयर मार्केट में निवेश सटीक कैलकुलेशन का खेल है. अगर किसी शेयर पर आपका कैलकुलेशन सही बैठा, तो आप मालामाल हो सकते हैं. लेकिन अगर दांव गलत बैठा तो फिर आपको भारी नुकसान भी झेलना पड़ेगा. आमतौर पर कहा जाता है कि शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने के लिए किसी भी शेयर पर लॉन्ग टर्म होल्डिंग बनाए रखें. हालांकि, कई ऐसे भी शेयर होते हैं, जो शॉर्ट टर्म में भी अपने निवेशकों को बंपर मुनाफा दे जाते हैं. ऐसा ही एक शेयर है डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर. इस शेयर ने जोरदार रिटर्न दिया है और एक मल्टीबैगर स्टॉक के रूप में उभरा है.
एक साल में जोरदार तेजी
पिछले एक साल में स्टॉक में 1249 फीसदी की तेजी आई है. इस साल यानी 2024 में ये स्टॉक 830 फीसदी उछला है. हालांकि, इस मल्टीबैगर स्टॉक का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. अक्टूबर में 14 फीसदी की गिरावट और सितंबर में 8 फीसदी की गिरावट के बाद स्टॉक में 7 फीसदी की तेजी आई. इस रिकवरी से पहले डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में अक्टूबर 2023 और अगस्त 2024 के बीच 11 महीनों तक लगातार रैली देखने को मिली.
13 गुना हुआ पैसा
अक्टूबर 2024 में डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर अपने 52 वीक के हाई 1,935.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गए. फिलहाल ये 1,520.00 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है. डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर, एक साल पहले 4 दिसंबर 2023 को 112.60 रुपये ट्रेंड कर रहे थे. एक साल के भीतर इस स्टॉक ने बंपर छलांग लगाई है और अब 1500 रुपये के पार कारोबार कर रहा है. हालांकि, अपने ऑल टाइम हाई से अभी भी ये करीब 20 फीसदी नीचे है. अगर किसी ने एक साल पहले इस स्टॉक में निवेश किए होते, तो इसकी रकम आज 13 गुना के आसपास बढ़ गई होती.
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान
कंपनी ने 1:10 के रेश्यों में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. इसके बाद से निवेशकों की दिलचस्पी फिर से इस स्टॉक में बढ़ गई है. 1970 में में बनी कंपनी पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में कारोबार करती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में पावर केबल, ट्रांसमिशन टावर और कंडक्टर और टर्नकी सॉल्यूशन शामिल हैं.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.