Elcid जैसा महा रिटर्न दे सकते हैं ये 3 स्टॉक्स, जानें इस दिग्गज ने क्यों लगाया दांव; खोल दी पूरी कुंडली

Multibagger Stocks Elcid Investment जैसे इन तीन स्टॉक्स पर भी नजर रख सकते हैं जिनके फंडामेंटल्स मजबूत हैं और आगे चलकर ये शानदार रिटर्न दे सकते हैं. यहां आपको ये भी बताएंगे कि Elcid जैसे रॉकेट शेयर को खरीदना इतना मुश्किल क्यों है?

इन तीन Multibagger Stocks पर रखें नजर Image Credit: Freepik

शेयर बाजार में निवेश करने वाला Elcid Investment के शेयर को कभी नहीं भूल सकता है. निवेशक दमदार रिटर्न देने वाला इसी तरह के और भी शेयर्स की तलाश में रहते हैं कि कौन से ऐसे शेयर्स हैं जिनके फंडामेंटल्स मजबूत हैं और जो महा रिटर्न देने का पोटेंशियल रखते हैं. ऐसे ही तीन स्टॉक्स के बारे में Value Research ने जानकारी दी है. इन तीन स्टॉक्स के फंडामेंटल्स और उनसे जुड़े रिस्क के बारे में भी बताएंगे. इसके अलावा यह भी बताएंगे कि Elcid Investment का शेयर हर किसी को क्यों नहीं मिलता है.

Multibagger शेयर की तलाश में हर निवेशक रहता है, एल्सिड इंवेस्टमेंट के शेयर को लेकर सवाल लगातार बढ़े हैं. अब ये भारत का सबसे महंगा शेयर हो चुका है, जिसकी कीमत करीब 2.28 लाख रुपये है. लेकिन इसे खरीदना मुश्किल है क्योंकि कारण कम “फ्री फ्लोट” है.

Elcid Investments के सिर्फ 2 लाख शेयर हैं, जिनमें से 1.5 लाख शेयर प्रमोटर समूह के पास हैं. यानी केवल 50,000 शेयर ही 322 पब्लिक शेयरहोल्डर्स के बीच ट्रेडिंग के लिए हैं. इतने कम शेयरों के कारण इसे मार्केट में खरीदना लगभग नामुमकिन हो गया है.

लेकिन बाजार में Elcid जैसे कई और स्टॉक्स भी हो सकते हैं, जिनकी वैल्यूएशन शानदार है और वित्तीय स्थिति भी अच्छी है, हां, लेकिन इनका कारोबार थोड़ा छोटा है.

Taparia Tools

यह एक टूल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इसका P/E रेशियो 0.12 और मार्केट कैप केवल 14 करोड़ रुपये है.

  • कंपनी ने पिछले पांच सालों में 12 प्रतिशत एनुअल रेवेन्यू ग्रोथ हासिल किया.
  • इसका डिविडेंड यील्ड 400 प्रतिशत से ज्यादा है, जो शानदार है.

हालांकि, इसके शेयरों का कारोबार बहुत कम होता है, इतना कम कि अगर पिछले 497 ट्रेडिंग सत्रों की बात करेंगे तो उस समय का केवल 1 प्रतिशत समय में इसके शेयर ट्रेड हुए. इसके सिर्फ 904 शेयरहोल्डर्स हैं, जिससे फ्री फ्लोट और लिक्विडिटी बहुत कम हो जाती है.

Southern Gas

यह कंपनी इंडस्ट्रियल और मेडिकल गैस बनाती और सप्लाई करती है. इसका P/E रेशियो केवल 0.03 है और मार्केट कैप 0.05 करोड़ रुपये है.

  • पिछले तीन सालों में इसका रेवेन्यू 5 प्रतिशत सालाना बढ़ा है.
  • इसका डिविडेंड यील्ड 220 प्रतिशत से ज्यादा है.

लेकिन इसके केवल 99 शेयरहोल्डर्स हैं, जिससे मार्केट में इसकी लिक्विडिटी लगभग न के बराबर है.

यह भी पढ़ें: Jungle Camps IPO को ग्रे मार्केट से मिले मंगल संकेत, 10 दिसंबर से शुरू होगा सब्सक्रिप्शन

Apis India

यह एफएमसीजी कंपनी शहद, जैम और ड्राई फ्रूट्स जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है. इसका P/E रेशियो 4.8 है और मार्केट कैप 147 करोड़ रुपये है.

  • पिछले पांच सालों में इसका रेवेन्यू 5 प्रतिशत सालाना बढ़ा है.
  • कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE 12 महीनों में बढ़कर 19 प्रतिशत हो गया है.
  • कंपनी ने अपना कर्ज 100 करोड़ से घटाकर 73 करोड़ कर लिया है, और इसका डेब्ट-टू-इक्विटी रेशियो अब 0.05 हो गया है.

इससे पता चलता है कि कंपनी ज्यादा पैसा बना सकती है और इसकी वित्तीय हालत पहले से बेहतर हुई है. लेकिन इसके केवल 23 शेयरहोल्डर्स हैं, जिससे इसका फ्री फ्लोट बेहद ही कम है.

इन स्टॉक्स से जुड़े रिस्क भी जान लीजिए

सब कुछ इतना भी चंगा नहीं है. ऐसे स्टॉक्स में निवेश के कुछ बड़े जोखिम भी होते हैं. जैसे, इनमें अधिकतर स्टॉक्स अनट्रेडेबल होते हैं. खरीदार तो होते हैं, लेकिन बेचने वाले नहीं. Elcid Investments एक अपवाद की तरह है, जो SEBI के स्पेशल कॉल ऑक्शन से हुई थी. कभी-कभी ही स्टॉक्स में ऐसा होता है. इन स्टॉक्स में पैसा फंसने का खतरा भी रहता है क्योंकि इनकी लिक्विडिटी बहुत कम है.

डिसक्लेमर: यह केवल एक सामान्य जानकारी है. यह किसी भी प्रकार का स्टॉक रेकमेंडेशन नहीं है. निवेश से पहले अपनी रिसर्च करें या SEBI रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर से संपर्क करें.