5 साल में 28840 फीसदी रिटर्न, ये है धांसू मल्टीबैगर स्टॉक; क्या आगे भी मचाएगा धमाल?
Hazoor Multi Projects Limited के शेयरों ने पिछले पांच सालों में 28,840% का रिटर्न दिया है, जिससे यह मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है. कंपनी ने हाल ही में 13.52 लाख इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है...

Hazoor Multi Projects Limited, इसे मल्टीबैगर स्टॉक (Multibaggar Stock) भी कहा जा सकता है. पिछले पांच सालों में इस स्मॉल कैप स्टॉक ने 28,840 फीसदी का रिटर्न दिया है. अब ये स्टॉक एक बार फिर फोकस में आ गया है. कंपनी ने सोमवार, 10 मार्च 2025 को घोषणा की कि उसकी फंड-रेजिंग कमेटी ने 13,52,620 (13.52 लाख) इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है. इन शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर रखी गई है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, 1,35,263 शेयर वारंट को 300 रुपये प्रति शेयर की दर से इक्विटी शेयरों में बदला गया. इससे कंपनी को 3.04 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है.
कंपनी ने क्या बताया?
कंपनी ने BSE फाइलिंग में बताया कि, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी की फंड-रेजिंग कमेटी ने सोमवार, 10 मार्च 2025 को हुई बैठक में 13,52,620 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर और इश्यू प्राइस 30 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. ये शेयर 1,35,263 वारंट के रूपांतरण के बाद जारी किए गए हैं, जो 300 रुपये प्रति शेयर की दर से जारी किए गए थे.”
West Midland Ventures Pvt Ltd और Nirmala Devi Dugar को इन शेयरों का आवंटन किया गया है. इसके बाद, कंपनी की कुल जारी और पेड-अप कैपिटल 22.18 करोड़ हो गई है.
Hazoor Multi Projects के शेयरों की स्थिति
11 मार्च को खबर लिखे जाने तक शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा यानी 1.2 अंकों की गिरावट दर्ज है जबकि सोमवार को कंपनी के शेयर 4.38% बढ़कर 43.41 रुपये पर बंद हुए थे, जो पिछले बाजार सत्र के 41.59 रुपये से ऊपर था.

- पिछले 5 सालों में कंपनी ने निवेशकों को 28,840% का रिटर्न दिया है.
- पिछले एक साल में 20% का रिटर्न मिला है.
- हालांकि, 2025 में अब तक (YTD) शेयर 18.75% नीचे है.
- पिछले 5 सत्रों में शेयर 23.85% चढ़ चुका है.
- 52-वीक हाई: 63.90 रुपये (12 सितंबर 2024)
- 52-वीक लो: 28.41 रुपये (28 मार्च 2024)
Latest Stories

ट्रंप के एक ऐलान से टूटा अमेरिकी बाजार, आज कैसी रहेगी मार्केट की शुरुआत? इस स्टॉक पर सभी की नजर

IndusInd Bank में आई ऐसी गिरावट कि Yes Bank ने भी पछाड़ दिया, टूटते शेयरों ने मचा दी तबाही

IndusInd Bank की आंधी में उड़ गए LIC के 964 करोड़, निवेशकों को झटका
