इस शेयर ने मचाया धमाल, एक साल में 40 से 767 रुपये पर पहुंचा, अब मिला रेलवे से ऑर्डर

आज आपको एक ऐसे मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने वाले हैं. जिसने बीते एक साल में 40 रुपये से 767 रुपये तक की सरपट रैली की है. अब इस शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. यह तेजी तब देखी जा रही है, जब बाजार में बिकवाली का दबाव है.

ITCONS E-Solutions Limited Image Credit: freepik

Multibagger Stock: 3 फरवरी को दोपहर तक शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली. इससे इतर ITCONS E-Solutions Limited के शेयरों में लगभग 2 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली. यह उछाल कंपनी को डीजल लोको मॉडर्नाइजेशन वर्क्स (DMW), पटियाला, भारतीय रेल से नया ठेका मिलने के बाद आया. इस शेयर ने बीते एक साल में 1,200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

रेलवे मंत्रालय से मिला नया ठेका

ITCONS E-Solutions को रेलवे मंत्रालय के तहत DMW पटियाला से करीब 37.2 लाख रुपये का ठेका मिला है. इस ठेके के तहत कंपनी 8 कर्मचारियों की सेवाएं कॉन्‍ट्रैक्‍चुअल बेसिस पर उपलब्ध कराएगी. यह सेवा 15 फरवरी 2025 से शुरू होकर 14 फरवरी 2027 तक चलेगी.

पिछले ऑर्डर्स का डिटेल्स

8 जनवरी 2025

27 जनवरी 2025:

इसे भी पढें- सरकार के ऐलान करते ही इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार, लगा अपर सर्किट, भाव 20 रुपये से कम

वित्तीय प्रदर्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी

शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन

सोर्स- TradingView

कंपनी का कामकाज

ITCONS E-Solutions Limited मुख्य रूप से भर्ती और स्टाफिंग सेवाओं से जुड़ी कंपनी है. यह कई क्षेत्रों में आईटी, हेल्थकेयर, मैन्युफैक्चरिंग, ऑयल & गैस, इंजीनियरिंग, वित्त, मीडिया, सरकारी संस्थान (PSU) आदि में पेशेवरों की भर्ती करती है. इसके अलावा कंपनी फ्लेक्सिबल स्टाफिंग सॉल्यूशंस जैसे शॉर्ट-टर्म स्टाफ, लॉन्ग-टर्म स्टाफ, मैनेज्ड टास्क कॉन्ट्रैक्ट्स जैसी सेवाएं प्रदान करती है.

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.